ब्रेकिंग
सनातनी संस्कृति और परंपरा की द्योतक है गुरु पूर्णिमा प्रतापगढ़: वन स्टॉप सेंटर से 2 नाबालिग लड़कियां लापता बाबा अमरनाथ बर्फानी की पवित्र यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का जत्था। जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह सम्पन्न। गरीब किसानों पर लगातार बढ़ रहा कर्ज- प्रमोद तिवारी। जिला कांग्रेस कमेटी का पद ग्रहण समारोह आज। विधायक मोना के द्वारा स्वीकृत करायी गयी करोड़ों की सड़क परियोजना का हुआ समारोहपूर्वक भूमिपूजन। कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित। 3 जुलाई को डीह बलई का निरीक्षण करेंगे लोकपाल मनरेगा 5000 सरकारी स्कूल मर्ज करने के विरुद्ध कॉंग्रेस ने निकाला पैदल मार्च।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

कोहरे में डिवाइड से टकराई कार, पांच घायल

प्रतापगढ़ कुंडा। परिवार संग प्रयागराज से लखनऊ जाते समय मानिकपुर में कार कोहरे के कारण डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी भेजा गया, यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्रयागराज निवासी सूर्या शुक्ला का 38 वर्षीय बेटा विनोद कुमार शुक्ला शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय मां उर्मिला शुक्ला का इलाज कराने कार से पीजीआई लखनऊ जा रहा था। साथ में 10 वर्षीय बेटी प्रिया शुक्ला, 19 वर्षीय भांजा ऋषभ शुक्ला और कार चालक चन्द्रशेखर दुबे का 30 वर्षीय बेटा नितिन दुबे निवासी जानकीपुरम थरवई प्रयागराज थे। सुबह करीब दस बजे मानिकपुर के मुंदीपुर मोहल्ले के सामने घना कोहरा होने के कारण कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यूपी-112 को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और सीएचसी कुंडा भेजा। यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया गया। एसओ दीपनारायण ने कहा कि कार सवार लोग पीजीआई इलाज कराने जा रहे थे, घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराए, सभी लोग घायल और सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button