उत्तरप्रदेशचित्रकूटप्रतापगढ़
अधिवक्ता को दी जान से मारने की धमकी
(प्रतापगढ़) कुंडा। शाहपुर गोपालगंज निवासी संदीप कुमार मोर्य पुत्र रामानंद मौर्य पेसे से अधिवक्ता है। रविवार की सुबह 9 बजे व घर के बाहर अपनी मां के साथ बैठा था कि तभी पड़ोस के जितेंद्र कुमार व उसके पिता रामकुमार दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। हम लोगों ने जब इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। उनकी इस दबंगई से हमारा परिवार सहमा हुआ है।