ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: बिहारगंज गोलीकांड के 7 इनामी बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस की बढ़ी थी दबिश शंकराचार्य के अपमान पर कांग्रेस जनों का विरोध प्रदर्शन। प्रतापगढ़: गैंगस्टर सुशील सिंह पर बड़ी कार्रवाई, 44 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति कुर्क करने का आदेश प्रतापगढ़ जिला जेल में हड़कंप, जेल भेजे गए 13 में से 7 किन्नर निकले HIV पॉजिटिव; एक पुरुष भी शामिल प्रयागराज से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर; MP के 11 समेत 13 घायल, ... ब्रह्मा बाबा की 57वीं पुण्यतिथि पर “विश्व शांति दिवस” का आयोजन हुआ। यूपीएमएसआरए का सम्पन्न हुआ वार्षिक अधिवेशन, पांचवी बार विकल पांडेय बने अध्यक्ष व वीरपाल निर्विरोध बन... प्रतापगढ़ में ‘दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी’ का शुभारंभ, दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण के विरोध में कांग्रेस का ज्ञापन, राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग। "मनरेगा बचाओ संग्राम" के तहत आज प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन हुआ...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिला जेल से 92 बर्षीय कैदी को दया याचिका के तहत किया गया रिहा,हत्या के मामले में हुई काट रहा था आजीवन कारावास की सज़ा

प्रतापगढ़ जिला जेल से 92 बर्षीय कैदी को दया याचिका के तहत किया गया रिहा,हत्या के मामले में हुई काट रहा था आजीवन कारावास की सज़ा

प्रतापगढ़ ,10 जनवरी। जिला जेल में बंद 92 वर्षीय बुजुर्ग बीमार कैदी अबू सैम को दया याचिका के तहत रिहा कर दिया गया है। यह कदम सरकार की उस नीति के अनुसार है, जिसमें जेल में बंद बुजुर्ग और बीमार कैदियों को दया याचिका के तहत रिहा करने का प्रावधान है।

अबू सैम देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुशफरा गांव का निवासी है और मर्डर के मामले में जेल में निरुद्ध था। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह अक्सर बीमार रहता था। जेल प्रशासन ने मानवीयता दिखाते हुए शासन के माध्यम से राज्यपाल के पास दया याचिका भेजकर बुजुर्ग को रिहा करने की मांग की।

जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि जेल प्रशासन ने बुजुर्ग कैदी की रिहाई के लिए पैरवी की थी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध अन्य ऐसे बुजुर्ग बंदियों की रिहाई के लिए पैरवी की जा रही है जो उम्र के ढलान पर हैं बीमार और अशक्त हैं।

अबू सैम को शुक्रवार शाम 5 बजे जेल से रिहा किया गया। जेल अधिकारियों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और मिठाई देकर विदाई दी। अबू सैम के परिजनों ने उनकी रिहाई पर खुशी व्यक्त की और जेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सरकार जेल में बंद बुजुर्ग और बीमार कैदियों के प्रति मानवीयता दिखाने के लिए तैयार है। यह कदम न केवल बुजुर्ग कैदियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक संदेश है।

Pratapgarh jail
अबू सैम कुशफरा प्रतापगढ़ रिहाई फ़ोटो

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button