बिहार ब्लॉक में तैनात सचिव की आवास के बदले पैसा मांगने की ऑडियो क्लिप हुई वायरल
सोसल मीडिआ पर जोरों पर चर्चा, क्या विभाग करेगा कार्यवाई ?

बिहार ब्लॉक में तैनात सचिव की आवास के बदले पैसा मांगने की ऑडियो क्लिप हुई वायरल
सोसल मीडिआ पर जोरों पर चर्चा, क्या विभाग करेगा कार्यवाई ?
प्रतापगढ़। विकास खंड बिहार में तैनात एक सचिव की आवास के बदले फोन पर पैसा मांगना उनको चर्चित बना दिया। बिहार ब्लाक के ग्रामसभा धनवासा में तैनात एक सचिव का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप की पहचान धनवासा में तैनात सचिव अनुराग यादव की बताई जा रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में सचिव अनुराग यादव ग्राम प्रधान पूनम सिंह के प्रतिनिधि से ग्रामसभा तिवारी महमदपुर में आए हुए 44 आवासों में अपने कमीशन का पैसा दो लाख चालीस हजार रुपये की बात बताते व मांगते हुए स्पष्ट सुनाई दे रहा है। यही नहीं आवास के पैसों के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य के लिए भी कुछ पैसों की मांग कर रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप पर क्षेत्रीय लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं लेकिन अब तक मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर जब खण्ड विकास अधिकारी बिहार मिर्जा इरफान वेग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो क्लिप की जाँच कराई जा रही है। मामले की सत्यता के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
चर्चा में रहने वाली बिहार ब्लाक एक फिर अपने कृत्यों से पुनः सुर्खियां बटोर रही है और बीडीओ द्वारा उक्त ऑडिओ की जांच की बात करना सिर्फ खानापूर्ति ही कहा जायेगा जबकि होना तो ये चाहिए था की इतनी बड़ी रकम की डिमांड करने की ऑडिओ आने के बाद उक्त सचिव को उसके प्रभार से कार्यमुक्त करके जाँच कराई जानी थी।