हत्या के दोषियों को न्यायालय ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा और लगाया अर्थदंड
आरोपियों को गिरफ्तार कर मात्र 2 माह एक दिवस मे आरोप पत्र न्यायालय में किया गया प्रेषित
आरोपियों को गिरफ्तार कर मात्र 2 माह एक दिवस मे आरोप पत्र न्यायालय में किया गया प्रेषित
प्रतापगढ़,10 जनवरी।पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम एवं अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप *”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत चिन्हित अपराधों में दोषी अभियुक्तगणों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा अधिकतम एवं त्वरित दंडात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में हत्या में दोषी पाए जाने पर दो अभियुक्त राजेश और सुरेश को अपर जिला जज की कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा और साथ में लगाया पचास- पचास हजार रुपए का अर्थ दंड,वही अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में प्रत्येक अभियुक्त को 6 माह का और अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा।वही मुकदमे की प्रभावी पैरवी एडीजीसी राकेश प्रताप सिंह, विवेचक प्र०नि० राधामोहन द्विवेदी व थाना जेठवारा के पैरोकार का०मो० सत्येन्द्र सिंह ने किया।