ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

कोर्ट में 5 वर्ष एवं 03 वर्ष के लम्बित केसो की पत्रावलियां निकालकर चेक करें एवं उसकी समरी बनाकर करें प्रस्तुत

जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की

कोर्ट में 5 वर्ष एवं 03 वर्ष के लम्बित केसो की पत्रावलियां निकालकर चेक करें एवं उसकी समरी बनाकर करें प्रस्तुत

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में राजस्व प्रशासन एवं कर-करेत्तर राजस्व संग्रह की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी जिसमें प्रगति ठीक पायी गयी। नगरीय निकाय एवं वाणिज्य कर की राजस्व वसूली कम पायी गयी जिस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन नगर निकायों में पिछले वर्षो में कम वसूली रही हो सम्बन्धित ईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से पिछले 5 वर्षो के कोर्ट में लम्बित प्रकरण की जानकारी ली और निर्देशित किया कि 5 वर्ष एवं 03 वर्ष के लम्बित केसो की पत्रावलियां निकालकर चेक करें एवं उसकी समरी बनाकर प्रस्तुत करें। डीएम ने कहा कि कोई भी पत्रावली पर लम्बे समय तक रिपोर्ट न चलायी जाये उसको जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। डीएम ने धारा-66, धारा-80, धारा-116 आदि धाराओं की समीक्षा की। उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि कोर्ट में समय से बैठे और आये हुये केसों की गहनता से जांच करके कोर्ट केसों का निस्तारण करें। बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से आईजीआरएस रैकिंग व सीएम डैश बोर्ड की रैकिंग को प्रदर्शित किया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की रैंक खराब है उसे ठीक करायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें आये तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को भेजा जाये जिससे समय रहते ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा सके। अन्त में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते, अन्यथा की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button