ब्रेकिंग
जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें- डीएम।। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली पर चाकुओं से हमला, हालात नाज़ुक नगर पंचायत कुंडा के रैन बसेरा में लटक रहा ताला,हंगामे के बाद पहुंची पुलिस प्रतापगढ़। ज़मीनी रंजिश में दबंगो ने मारी युवक को गोली,हालात नाज़ुक प्रतापगढ़: अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,सांसद निधि से भूमधरी जमीन पर की गई इंटरलॉकिं... मेरठ: किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टर्स पर मुकदमा जेठवारा में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान गैंग बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरागना गिरफ्तार, दिल्ली से हुआ गिरफ्तार मकर संक्रांति पर महाकुंभ यात्रियों व राहगीरों को बंटा खिचड़ी प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया मकर उत्सव पर्व
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में खूनी संघर्ष, चले जमकर लाठी डंडे,आधा दर्जन लहूलुहान,21 लोगो पर गंभीर धाराओं केस दर्ज

प्रतापगढ़ में खूनी संघर्ष, चले जमकर लाठी डंडे,आधा दर्जन लहूलुहान,21 लोगो पर केस दर्ज

प्रतापगढ़ ने खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुलहीपुर ग्राम सभा में हुई।

पुलिस के अनुसार, यह संघर्ष पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था और इसमें लाठी डंडे कुल्हाड़ी राड व अवैध असलहों का उपयोग किया गया था। घटना में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://x.com/Global__Bharat/status/1875572914042687745?t=yBk9OBEcufEfEiFoBIUWNQ&s=19

इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह संघर्ष पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था और इसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें जुबैदा बानो की तहरीर पर 13 लोगों और अपसर की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

https://x.com/Global__Bharat/status/1875572914042687745?t=yBk9OBEcufEfEiFoBIUWNQ&s=19

जुबैदा बानो की तहरीर पर 13 लोगो पर केस दर्ज।

जुबैदा बानो ने आरोप लगाया की वह अपने घर पर अलाव जलाकर बैठी थी। तभी प्रार्थिनी के गांव के लगभग 300 मीटर दूर के इरशाद उर्फ पप्पू, अफसार अली, मो0 इमरान, मो० सहवान, मो० सूफियान सुतगण माजिद अली, हामिद अली सुत आशिक अली, फोल्लन, लल्लन सुतगण आविदअली निवासीगण ग्राम कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जिला प्रतापगढ व उनके रिश्तेदार अफाक, इस्तेखार, अन्सार, इशरार, अस्फाक, सफाक सुतगण छौल्लर निवासीगण ग्राम घूरघाट थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज व दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डन्डा कुल्हाड़ी राड व अवैध असलहों से लैश होकर प्रार्थिनी के घर पर हमला कर दिये। जिससे प्रार्थिनी के परिवार के साहिल पुत्र इशरार, उजैफ पुत्र अ०कय्यूम, रोशजहाँ पत्नी जिन्नाईल व प्रार्थिनी को लाठी डन्डा राड व कुल्हाडी से बुरी तरह से मारा पीटा जिससे गम्भीर चोटें आ गयी। प्रार्थिनी घर मे घुस गयी तब मुल्जिमान घर मे घुस कर कुर्सी, खिड़की, चारपाई आदि तोड़ फोड़ दिया तथा घर के अन्दर घुस कर मार पीट किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 13 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

वही दूसरी एफआईआर अपसर की तहरीर पर 8 लोगो पर केस दर्ज।

अपसर ने आरोप लगाया की हमारे भाई शहबान, फैजान, सुत माजिद अली घरसे हरिसेनगंज जा रहे थे कुल्हीपुर पर पहले से घात लगाकर समीर, उजैफा सुत ननचू सजिद, सलमान सुत मुन्ना, शाहिल सुत इसरार, अबु सैमा सुत मुसा, एमाद, जैनउद्दीन बैठे थे जैसे ही नहर पर पहुँचे घेर कर लोहे के राड लाठी कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े जब तककुछ समझ पाते मार कर लहू लूहान कर दिया। सोर गुल सुनकर भाई इरशाद दौड़कर पहुँचे तो कुल्हाड़ी से सर पर वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़े जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमे फोन करके सूचना मिली तो हम भाग कर मौके पर पहुँचे तो इरसाद जमीन पर बेहोश पड़ा था। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Pratapgarh news
Pratapgarh news

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button