ब्रेकिंग
मनरेगा नाम परिवर्तन को लेकर वामपंथी दलों का सामूहिक प्रदर्शन। वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में “विश्व एकता में विश्वास” थीम पर राजयोग मेडिटेशन क... मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस जनों का प्रदर्शन। ओवर लोडिंग गली गली लेकिन कार्रवाई के लिए शवदाह वाली गाड़ी मिली विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन ब्लाक संसाधन केंद्र बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का प्रशिक्षण संपन्न डीएम ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को 'साहित्यकार सत्कार आपके द्वार' योजना में मिला 'साहित्य रत्न ... उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आज 16 दिसम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में "वंदे मातरम्" का गायन...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

डीएम ने उप कृषि निदेशक, उद्यान विभाग व भूमि संरक्षण कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

प्रधान सहायक के कार्यो में लापरवाही मिलने पर वेतन वृद्धि रोकने व कार्यो में सुधार के दिये निर्देश,

एक महीने के अन्दर कार्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का दिये निर्देश

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज उप कृषि निदेशक कार्यालय, उद्यान विभाग एवं भूमि संरक्षण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उप कृषि निदेशक कार्यालय के औचक निरीक्षण में डीएम ने कार्यालय के समस्त कक्षों को देखा एवं शौचालय में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यालय के उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि 04 कर्मचारी एक ही दिन आकस्मिक अवकाश लिये थे जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव को निर्देशित किया कि एक साथ इतने कर्मचारियों को छुट्टी न दी जाये जिससे कार्यालय के कार्यो में बाधा न उत्पन्न हो। उपस्थिति पंजिका में यह भी पाया गया कि कर्मचारी जागृति सिंह लगातार अनुपस्थित चल रही थी इसके बावजूद भी वेतन आहरित किया गया था जिस पर डीएम ने कहा कि यह वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। उप कृषि निदेशक से जानकारी ली गयी कि कार्यालय में आने वाले पत्रों पर कार्यवाही हेतु किसको मार्क किया जाता है तो बताया कि प्रधान सहायक विजय सिंह को मार्क किया जाता है।

निरीक्षण में प्रधान सहायक की कमियां पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये और कहा कि यदि कार्यो में सुधार नहीं होता है इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये। डीएम ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि एक महीने के अन्दर अपने कार्यालय में सुधार लाये, यदि सुधार नहीं होता है कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि समस्त पटल सहायकों की मेज पर नाम व पदनाम की पट्टिका रखी जाये और कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की जाये।

उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और कार्यालय के विभिन्न कक्षों को देखा जिसमें से एक कक्ष में निष्प्रयोज्य सामान पड़े हुये थे जिसे निष्प्रयोज्य घोषित कराते हुये नीलामी की प्रक्रिया कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गन्दगी पायी गयी जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। उन्होने उद्यान विभाग परिसर का भी निरीक्षण किया और विकसित नर्सरी का भी अवलोकन किया। उन्होने कार्यालय की रंगाई-पुताई, रख-रखाव व साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय-प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों से उनके कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं भूमि संरक्षण अधिकारी चमन सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने निर्देशित किया कि कृषि परिसर कैम्पस में निष्प्रयोज्य भवनों को ध्वस्तीकरण हेतु शासन को पत्र भेजा जाये। उन्होने कृषि विभाग कैम्पस के पूरे परिसर के लिये बाउण्ड्री निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे कैम्पस में अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जाये।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button