पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी से मोबाइल छीना
पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मोबाइल लुट का मुकदमा दर्ज
पीलीभीत, 26 दिसंबर। पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने शहर के एक व्यापारी से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उन्हें चंदौई और दहगला गांव के बीच रोककर मोबाइल मांगा और इनकार करने पर माउजर तान दिया।
पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मोबाइल लुट का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस घटना के खालिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन की जांच कर रही है।
पीड़ित व्यापारी गुरुनाम सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ शहर के गुरु नानक स्टोर से घर की मोटर का सामान लेकर वापस लौट रहे थे। तभी चंदौई और दहगला गांव के बीच तीन अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उन्हें रोककर मोबाइल मांगा। जब उन्होंने मोबाइल देने से इनकार किया तो बदमाशों ने माउजर तान दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।