शैक्षिक नवाचारों के लिए प्रतापगढ़ के शिक्षक शिव भूषण मिश्र को अंतर्राष्ट्रीय समागम में सम्मान।
अयोध्या के श्रीराम ऑडिटोरियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में प्रतापगढ़ के शिक्षक शिव भूषण मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों के लिए सम्मानित किया गया।

शैक्षिक नवाचारों के लिए प्रतापगढ़ के शिक्षक शिव भूषण मिश्र को अंतर्राष्ट्रीय समागम में सम्मान।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
अयोध्या, 28 मई।
अयोध्या के श्रीराम ऑडिटोरियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक समागम में प्रतापगढ़ के शिक्षक शिव भूषण मिश्र को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में पद्मश्री श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व आईएएस अधिकारी श्री रविशंकर, तथा विधान परिषद सदस्य श्री गोपाल अंजान जी द्वारा श्री मिश्र को यह सम्मान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि उनके रोचक शिक्षण करने के विभिन्न तरीके को पुस्तक “अभिनव प्रयोग” में प्रकाशित किया गया, जिसे शिक्षकों के लिए एक उपयोगी और प्रेरक संदर्भ ग्रंथ के रूप में स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्मऋषि डॉ. राम विलास वेदांती जी महाराज तथा श्री कमलनयन दास जी महाराज की उपस्थिति ने समारोह को एक दिव्य गरिमा प्रदान की।
इस विशिष्ट अवसर पर जनपद अयोध्या के कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य श्री गोपाल अंजान जी, नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक श्री राम चन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय, राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य श्री कृष्ण चन्द्र वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में देश विदेश से आये विभिन्न शिक्षक जिन्होने शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम गढ़े उनको आमंत्रित किया गया था।
प्रतापगढ़ जनपद के शिक्षक शिव भूषण मिश्र की इस उपलब्धि पर मान्धाता क्षेत्र के ग्रामीणवासियों में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
शिक्षक डॉ रमेश कुमार मिश्र, डॉ स्वामीनाथ तिवारी (सहायक आचार्य, मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रतापगढ़), डॉ पर्जन्य शुक्ल, डॉ अभिषेक तिवारी, अंकित सिंह, रामानंद मिश्र, संजय पांडे , आशीष व विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती रेशमा अंसारी, सुरेश पटेल, अशोक पटेल, रीता यादव, रंजू मौर्य, शशिरानी कुशवाहा व प्राथमिक शिक्षक संघ मान्धाता के पदाधिकारियों द्वारा इस सम्मान पर शिक्षक को बधाई दी गयी।