उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
चार देसी बम के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
हथिगवां पुलिस ने अंतरजनपदीय शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को चार बमों के साथ गिरफ्तार किया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ जनपद के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज में लूट, चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गोतस्कर माफिया के रूप में भी चिन्हित होने के साथ ही हिस्ट्रीशीट भी खुली है। पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह दुअर नदी पुल के पास गोवंशों को वध के लिए ले जाने को बैठा है। उपनिरीक्षक रघुबीर दास ने पुलिस टीम के साथ पहुंचे और उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से चार देसी बम बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।