Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रयागराज
खबर का हुआ बड़ा असर…आखिर बस्ती से हटाना पड़ा शराब की दुकान
ओम गायत्री नगर मे महिलाओं ने खोला था देशी शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा

खबर का हुआ बड़ा असर…आखिर बस्ती से हटाना पड़ा शराब की दुकान
ओम गायत्री नगर मे महिलाओं ने खोला था देशी शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा
प्रयागराज, ग्लोबल भारत न्यूज़ की खबर और मुहल्ले के लोगो के साथ वहां की महिलाओं का संघर्ष रंग लाया, रहवासियों की बीच खुल रही देशी शराब की दुकान को भारी विरोध के चलते हटाने को मजबूर होना पड़ा।
बताते चलें की प्रयागराज शहर के ओम गायत्री नगर मे खुली देशी शराब की दुकान का वहाँ के रहने वाले लोगों विशेषकर महिलाओं के विरोध के चलते लगातार 4 दिनों से संघर्ष के स्थिति पैदा हो गयी थी। उधर ठेकेदार द्वारा दिखाई जा रहे भौकाल का भी असर नही हुआ। इधर मुहल्ले के लोग भी लामबन्द् हो उठे थे। जिसको देखते हुए आखिर कार ठेकेदार को अपनी दुकान कहीं और खोलनी पड़ी तब जाकर लोगों ने चैन की सांस लिया। मुहल्ले के लोगों ने ग्लोबल भारत न्यूज़ को उनकी लड़ाई मे साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है।