कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए भाजपा के चक्रव्यूह को नाकाम करेगी।

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ में कार्यकर्ताओं को किया जागरूक।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लालगंज प्रतापगढ़, 13 जुलाई।
क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए भाजपा के चक्रव्यूह को नाकाम करेगी।
उन्होने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता पर बीजेपी के लगातार हमलावर होने से लोकतांत्रिक प्रणाली को भी खतरा उत्पन्न हो गया है।
वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश में डीएपी खाद की किल्लत तथा चरमरायी विद्युत व्यवस्था एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को भी आडे़ हाथों लिया।
शनिवार को लालगंज में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संगठन सृजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से चुनाव पद्धति को सुरक्षित रखने के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सतर्क भूमिका में खड़े होने का आहवान किया।
उन्होनें कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती सुदृढ़ करते हुए चुनावी विश्वसनीयता के प्रति बीजेपी सरकार की ओर से मिली चुनौती का सामना करने को तैयार रहना चाहिए।
विधायक मोना ने यहां मण्डल एवं न्याय पंचायत तथा प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित करते हुए उन्होने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच उनके सुख दुख में भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश में खस्ताहाल बिजली आपूर्ति तथा समितियों में डीएपी खाद के उपलब्ध न होने से भाजपा सरकार का कुप्रबन्धन से जनता त्रस्त है।
विधायक मोना ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हौंसला आफजाई करते हुए कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में रामपुरखास का संतुलित विकास तेजी से जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया।
विधायक मोना ने कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी की। उन्होने लोगों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंची। यहां उन्होनें श्रावण माह में लोक कल्याण के निमित्त बाबा का जलाभिषेक किया।
विधायक मोना ने श्रावण माह में बाबा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।
खानीपुर में विधायक मोना ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह के हाल ही में आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह ददन, आचार्य विंदेश्वरी पटेल, सदाशिव यादव, सोनू मौर्या, जेपी प्रजापति, किरन पटेल, मो0 खलील, सुरेश शर्मा, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, सिंटू मिश्र, छोटे लाल सरोज, दारा सिंह, भारत यादव, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, अवधेश पटेल, भुवनेश्वर शुक्ल, श्रीधर तिवारी, शिव बहादुर सरोज, मुन्ना पाण्डेय, आशीष तिवारी, महन्त दुबे, दुर्गेश पाण्डेय, पप्पू तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, राकेश चतुर्वेदी, रामचंद्र तिवारी, रामकृष्ण तिवारी, फूलचन्द्र पाण्डेय, श्रीराम वर्मा, पन्नालाल पाल, पवन निर्मल, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, गुडडू सिंह, रोहित सिंह, राजू मिश्र आदि रहे।