यूपी प्रतापगढ/ग्लोबल भारत डेस्क
ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा एक मर्चेंट नेवी जहाज को ज़ब्त किए जाने के बाद उसमें सवार भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस घटना में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के निवासी और जहाज के चीफ ऑफिसर अनिल कुमार सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित की पत्नी के अनुसार घटना 8 दिसंबर 2025 की है जब दुबई की कंपनी ‘प्राइम टैंकर्स’ (Prime Tankers LLC) द्वारा संचालित एम-टी-वैलियंट रोर (M-T-VALIANT ROAR), जहाज पर कुल 18 सदस्य सवार थे, जिनमें 16 भारतीय और 2 अन्य देशों के नागरिक हैं।इस सभी को बंधक बनाया गया और 8 जनवरी को ईरान सरकार ने जेल में बंद कर दिया। चीफ ऑफिसर अनिल कुमार सिंह की पत्नी, गायत्री सिंह (निवासी कुण्डा, प्रतापगढ़) ने प्रशासन से मदद की अपील की है। उनका परिवार इस घटना के बाद से गहरे संकट और परेशानी में है।
- रिवोल्यूशनरी गार्ड्स: ईरान की सैन्य शाखा जिसने जहाज को पकड़ा।
- IMO नंबर: 9190078 (जहाज की पहचान संख्या)।
- साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय का मुख्यालय जहाँ यह अपील भेजी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतापगढ़, शिव सहाय अवस्थी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (संयुक्त सचिव, पी.ए.आई. डिवीजन) को आधिकारिक पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि इस प्रकरण में नियमानुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि बंधक बनाए गए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके।





