ब्रेकिंग
बीजेपी राष्ट्रपति पद की गरिमा को लेकर असंवेदनशील- प्रमोद तिवारी जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। शैक्षिक ढ़ांचे की मजबूती के साथ रामपुर खास में बुनियादी विकास भी दिखाई देगा- मोना मजदूर को पीटने, धमकी देने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकद... राज एग्लो वैदिक विद्यालय में मां सरस्वती का हुआ पूजन- अर्चन Pratapgarh:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली गौशालाओं में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही गोवंशों को संरक्षित किया जाये- डीएम। प्रतापगढ़ में स्थगन आदेश के बावजूद ठेकेदार व विभाग करवा रहा था निर्माण, पुलिस ने रोका सब इंस्पेक्टर समेत 3 सिपाहियों को 3 वर्ष की सजा ,26 हजार 500 रुपये के लगा अर्थदंड,जानिए पूरा मामला
Uncategorizedउत्तरप्रदेशखेलप्रतापगढ़

खेलकूद प्रतियोगिता का एसडीएम ने किया शुभारंभ

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़

कुंडा, प्रतापगढ़,27 दिसंबर। कस्बे के पुरवियन का पुरवा स्थित रॉयल हाईज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भरत राम व विशिष्ट अतिथि सीओ अजीत सिंह, प्रधानाचार्य भगवत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, टीपी इंटर कॉलेज के शिक्षक अंकित मल्होत्रा ने कबूतर उड़ाकर किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति व विभिन्न प्रकार के खेलों के द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद, लंबी कूद, खो खो, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि प्रस्तुत किया। एसडीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहाकि शिक्षा के साथ खेल कूद भी जरूरी है। खेलों के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है तथा खेल आज हमारे जीवन का मुख्य आधार है एवं खेलों के द्वारा भी लोग अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। प्रबंधक रंजीत जायसवाल और प्रधानाचार्य डा. आमिर वसीम ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर सौरभ जायसवाल, सुधा जायसवाल, सागर सारस्वत, जफर आलम, अभय यादव, शकील अहमद और विद्यालय की पीटीआई विनीता सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button