खेलकूद प्रतियोगिता का एसडीएम ने किया शुभारंभ
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़
कुंडा, प्रतापगढ़,27 दिसंबर। कस्बे के पुरवियन का पुरवा स्थित रॉयल हाईज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को साप्ताहिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भरत राम व विशिष्ट अतिथि सीओ अजीत सिंह, प्रधानाचार्य भगवत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गुप्ता, टीपी इंटर कॉलेज के शिक्षक अंकित मल्होत्रा ने कबूतर उड़ाकर किया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति व विभिन्न प्रकार के खेलों के द्वारा अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद, लंबी कूद, खो खो, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि प्रस्तुत किया। एसडीएम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहाकि शिक्षा के साथ खेल कूद भी जरूरी है। खेलों के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है तथा खेल आज हमारे जीवन का मुख्य आधार है एवं खेलों के द्वारा भी लोग अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। प्रबंधक रंजीत जायसवाल और प्रधानाचार्य डा. आमिर वसीम ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर सौरभ जायसवाल, सुधा जायसवाल, सागर सारस्वत, जफर आलम, अभय यादव, शकील अहमद और विद्यालय की पीटीआई विनीता सिंह मौजूद रहे।