उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़
अब गांव में ही सेहत सुधार सकेंगे ग्रामीण

अब गांव में ही सेहत सुधार सकेंगे ग्रामीण
अपनी सेहत सुधारने के लिए ग्रामीणों को सुबह की सैर के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए प्रधान ने गांव के बाहर ओपन जिम की व्यवस्था की है।
शुक्रवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। कुंडा के मौली ग्राम पंचायत के लोग ताजगी और सेहत सुधारने को सड़क किनारे सुबह की सैर करने जाते, कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए प्रधान रंजीत यादव ने ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र सोनकर के साथ प्रस्ताव तैयार कर ओपन जिम के उपकरण खरीदे। गांव के बाहर मैदान में ओपन जिम की मशीने, बच्चों के झूले आदि लगावाए। शुक्रवार को सादगी के साथ प्रधान रंजीत यादव ने उद्घाटन कर ग्रामीणों को सौंप दिया। प्रधान की इस पहल को लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई।