उत्तरप्रदेशकानपुर नगरकौशाम्बीप्रतापगढ़प्रयागराजफतेहपुरबागपत
सनातन का महापर्व है होली का त्योहार – एमएलसी गोपाल जी जनसत्ता दल के बाबूगंज कार्यालय मे उडी अबीर गुलाल दी शुभकमनाएं

(प्रतापगढ़। कुंडा ) जनसत्ता दल के बाबूगंज कुंडा मे पार्टी कार्यालय पर आयोजित होली मिलन समारोह मे प्रतापगढ़ के एमएलसी और राजा भैया के प्रिय गोपाल भैया ने कहा की होली सनातन धर्मियों का महापर्व है।
उन्होंने कहा की होली इकलौता त्योहार है जिसमे लोग गिले शिकवे भूलकर गले मिलते है। कुंडा बाबूगंज मे सैकड़ो की संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ता जुटे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेली गयी। बताते चलें की राजा भैया भी इस त्योहार को खास मनाते है लेकिन राजनितिक व्यस्तता के चलते इस बार होली मे नही आ सके, उनकी अनुपस्थिती मे बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश नाथ ओझा, कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, बब्लू सिंह जिला पंचायत सदस्य कुंडा, अजय यादव, विनोद पटेल जिपस, राजेश मिश्रा हथिगवा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।