जनसुलभता और सामाजिक सेवा के कारण टॉप टेन विधायकों की सूची मे राजा भैया
विकास कार्यो और जन सुलभता ने दिलाई बड़ी पहचान

जनसुलभता और सामाजिक सेवा के कारण टॉप टेन विधायकों की सूची मे राजा भैया
GBN: कीर्तिमान और उपलब्धियों की बात हो इस विषय उत्तर प्रदेश के विधायकों से जुड़ा हो तो ऐसे मे राजा भैया का नाम न आये ये हो नही सकता है। उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित समाचार समूह ने एक सर्वे करवाया की यूपी के विधायकों का परफॉर्मेंस उनके मतदाताओं के बीच क्या है। प्रदेश के सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले 10 विधायकों की सूची मे राजा भैया का नाम चौथे स्थान पर है। वहीं प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर सीट से का कोंग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना भी टॉप टेन की सूची मे स्थान बनाने मे सफल रही। मोना मिश्रा नवें स्थान पर रही।
राजा भैया से आगे सिर्फ 3 विधायक हैं जिनमे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले स्थान पर रहे।
बताते चलें की अपनी बेबाक कार्यशैली और राष्ट्रीय सोच के प्रखर विचार रखने वाले राजा भैया अपनी सामाजिक सहायता के कार्यो के चलते अच्छी खासी ख्याति अर्जित कर चुके है। विकास कार्यो के लिए भी राजा भैया का परफॉर्मेंस अव्वल माना जाता है।