लालगोपालगंज नगर पंचायत के अंधेरगर्दी का मामला पंहुचा डिप्टी सीएम के दरबार
सभासदों ने केशव मौर्या से लगाई गुहार की पार्टी के लोगों की नही होती सुनवाई

लालगोपालगंज नगर पंचायत के अंधेरगर्दी का मामला पंहुचा डिप्टी सीएम के दरबार
सभासदों ने केशव मौर्या से लगाई गुहार की पार्टी के लोगों की नही होती सुनवाई
प्रयागराज, लालगोपालगंज नगर पंचायत का मामला अब डिप्टी सीएम के दरबार तक पंहुच गया की। सभासदों ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से मुलाक़ात करके उन्हे शिकायतों का जखीरा थमाया और मामले को गंभीरता से दिखवाने की अपील किया। सभासदों ने इस विषय पर भी आग्रह किया है की भाजपा से जुड़े सभासदों और उनके द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो की उपेक्षा की जाती है। डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मामले को गहराई तक दिखवाने का आश्वाशन दिया है
क्या है मामला जिस पर आक्रोशित है सभासद
नगर पंचायत लालगोपालगंज के सभासदों का लम्बे समय से ये आरोप रहा है की नगर पंचायत अध्यक्ष पति हर चीज मे मनमानी पर उतारू रहते है। खासकर भाजपा से जुड़े सभासदों के विकास कार्यो और उनके सुझावो की लगातार लम्बे समय से उपेक्षा की जाती रही है। विकास कार्यो से लेकर प्रस्ताव तक मे भाजपा समर्थित सभासदों को घास नही डाली जाती, जिसको लेकर सभासदों मे चेयरमैन और उनके पति व देवर को लेकर आक्रोश पनप उठा है। सभसदों का कहना है की नगर पंचायत मे विशेष लोगों और अध्यक्ष के चहेतो का बोलबाला है। कुल मिलाकर सभासदों की माने तो लालगोपालगंज नगर पंचायत मे अंधेरगर्दी मची हुयी है।
अब डिप्टी सीएम मामले को किस तरह देखते है और सभासदों के शिकायती पत्र को लेकर क्या रवैया अपनाते है ये देखने का विषय होगा। सभासद राधे श्याम पटेल, करम चंद यादव उर्फ़ राजा बाबू और राहुल गुप्ता ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मामले मे हस्तक्षेप करने की मांग किया है