ब्रेकिंग
डीएम ने किसान दिवस कार्यक्रम मेंं किसानों की सुनी समस्यायें, शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश 'भारत तिब्बत सहयोग मंच' प्रयागराज ने सांसद प्रवीण पटेल को सौंपा ज्ञापन। कुण्डा: चौसा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया पुलिस, स्वाट टीम और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ ,दो बदमाश के पैर में लगी गोली प्रतापगढ़ में शुरू हुआ फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान, प्रशासन की किसानों से अपील कोई परिवार न रहे वंचित कांग्रेस जनों ने मनाई देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती। भारत तिब्बत सहयोग मंच के काशी प्रांत की मासिक बैठक संपन्न हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास जी ने देवी पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया सपा नेता गुलशन यादव क़ी करोड़ों क़ी कोठी हुई कुर्क, एक लाख मे इनामी गुलशन क़ी तलाश मे लगी पुलिस
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,33,815 वादों का हुआ निस्तारण

प्री लिटिगेशन वादों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ले निःशुल्क सहायता-- जिला जज।।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने किया और संचालक एडीजे सुमित पवार ने किया।

प्री लिटिगेशन  वादों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर ले निःशुल्क सहायता– जिला जज।।

गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ़। जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

वीडियो– सत्य प्रकाश त्रिपाठी (जिला जज )साथ में एडीजे सुमित पवार 

जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में करें,जिससे अधिक से अधिक वादकारियों को लाभ मिल सके।

वीडियो — सुमित पवार अपर जिला जज 

कार्यक्रम का संयोजन/संचालन सुमित पंवार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, मध्यस्थगण, पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेन्स काउन्सेल एवं पी0एल0वी0गण उपस्थित रहे। इस लोक अदालत में कुल 13,38,15 वादों का निस्तारण किया गया।जिनमें 4436 फौजदारी वाद, 14 एन0आई0 एक्ट, 138 विद्युत वाद, 19 मोटर दुर्घटना वाद, 34 वैवाहिक वाद, 66 सिविल वाद, 635 बैंक ऋण, 9 बी0एस0एन0एल0 वाद, 5 उपभोक्ता फोरम कलेक्ट्रªेट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 127013 मामले, एवं यातायात कार्यालय द्वारा 1440 वादों का निस्तारण किया गया।उपरोक्त प्रकरणों के अन्तर्गत फौजदारी वादों में 840786/-रू0 का अर्थदण्ड वसूल किया गया, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति वादों में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकारी श्री दिवाकर चतुर्वेदी द्वारा कुल 19 मामलो में विपक्षी बीमा कम्पनियों से पीड़ित याचीगण को रू0 15511000/- का प्रतिकर दिलाया गया, उत्तराधिकार वादों में 7615323/-रू0 का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। बैंको के बकाया ़ऋण के 635 मामलों में बैंक एवं बकायेदारो के मध्य 49304000/-रू0 एवं बी0एस0एन0एल0 वादों में कुल रूपया 15336/-का समझौता हुआ। परिवार न्यायालय द्वारा 34 वैवाहिक मामलों का निस्तारण कराया गया। स्थाई लोक अदालत द्वारा कुल 6 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्ण आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्तागण, मध्यस्थगण एल0ए0डी0सी0एस0 कर्मचारीगण व बैंक अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि प्री लिटिगेशन वादों में वादी और प्रतिवादी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जुड़े हुए लोगों से संपर्क कर अपने मामलों का नि:शुल्क निस्तारण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्रतिनिधि का यही मुख्य उद्देश्य है कि पारिवारिक मामलों में सुलह समझौते के आधार पर मामला निपटाए जा सके ताकि मामला कोर्ट तक न जाए।जिला जज ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया एवंं अदालतों में अधिवक्ताओं में मुख्य भूमिका होती है। बेंच और बार एक सिक्के दो पहलूूूूू होते हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button