ब्रेकिंग
मनरेगा नाम परिवर्तन को लेकर वामपंथी दलों का सामूहिक प्रदर्शन। वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर ब्रह्माकुमारीज़ गोमतीनगर में “विश्व एकता में विश्वास” थीम पर राजयोग मेडिटेशन क... मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस जनों का प्रदर्शन। ओवर लोडिंग गली गली लेकिन कार्रवाई के लिए शवदाह वाली गाड़ी मिली विकास कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही जनता की जनसत्ता ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन ब्लाक संसाधन केंद्र बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों का प्रशिक्षण संपन्न डीएम ने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल रैन बसेरे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को 'साहित्यकार सत्कार आपके द्वार' योजना में मिला 'साहित्य रत्न ... उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद द्वारा आज 16 दिसम्बर को सभी शिक्षण संस्थाओं में "वंदे मातरम्" का गायन...
प्रतापगढ़

डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की

पूर्ण परियोजनाओं के कार्यो को यथाशीघ्र हैण्डओवर कराया जाये-डीएम।

डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की,

पूर्ण परियोजनाओं के कार्यो को यथाशीघ्र हैण्डओवर कराया जाये- जिलाधिकारी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि व सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं/निर्माण कार्यो की समीक्षा में पिछली मासिक बैठक में दिये गये निर्देशों एवं प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि जो भी सड़क क्षतिग्रस्त है उन्हें समय रहते ठीक करा लें और सड़कों के कार्य गुणवत्तायुक्त कराये जाये। डीएम ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सेतु निर्माण, सी0 एण्ड डी0एस यूनिट-10 प्रयागराज, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 लखनऊ, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज, यूपीआरएनएसएस प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परियोजनाओं में बजट की उपलब्धता नही है उसके लिये 03 दिन में आवश्यक कार्यवाही कराते हुये शासन को पत्र भेजा जाये। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं में बजट प्राप्त हो गया है उसका टेण्डर कराकर कार्य प्रारम्भ करायें और जिन परियोजनाओं के कार्य पूर्ण हो गये है उन्हें यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाये। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने परियोजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को देखें और जो भी कमियां दिखायी दें उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुये दुरूस्त करायें नही ंतो स्वयं की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनका भुगतान समय से किया जाये। सभी विभाग गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य को करें। इसी प्रकार पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैश बोर्ड पर रिपोर्टिंग करने से पहले उसको गहनता से देख लिया जाये, यदि किसी भी विभाग की रैकिंग खराब आ रही है तो अपने आस-पास के जनपदों के अधिकारियों से समन्वय कर रैकिंग की जानकारी प्राप्त कर लें, यदि सावधानीपूर्वक कार्य किया जाये तो सीएम डैश बोर्ड की रैकिंग को सुधारा जा सकता हैं। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिकारियांं को निर्देशित किया कि विकास कार्यो से सम्बन्धित बी, सी, डी एवं ई श्रेणी का फार्मुला समझ ले, जिन विभाग की रैकिंग योजनाओं में खराब रहती है उसको प्राथमिकता पर ध्यान देकर रैकिंग ठीक करा लें। सीएम डैशबोर्ड की निरन्तर निगरानी करते रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, जिला विकास अधिकारी के0एन पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button