बिजली विभाग के मीटर रीडर्स द्वारा कार्य बहिष्कार के बाद जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव।
आरोप है कि मैनपॉवर सप्लाई एजेंसी इन्वेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी द्वारा मीटर रीडर्स को न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन दिया जा रहा है।

बिजली विभाग के मीटर रीडर्स द्वारा कार्य बहिष्कार के बाद जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ़, 7 अगस्त।
आरोप है कि मैनपॉवर सप्लाई एजेंसी इन्वेंटिव सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन कंपनी द्वारा मीटर रीडर्स को न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन दिया जा रहा है।
किसी को ना तो परिचय पत्र दिया गया है, ना नियुक्ति पत्र दिया गया है, ना किसी का बीमा कराया गया जिससे मीटर रीडर कर्मियों में भारी आक्रोश है।
कंपनी द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं करने से विगत 1 अगस्त 2025 से बड़ी संख्या में मीटर रीडर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। विभागीय अधिकारी समाधान करने में विफल हो चुके हैं।
ऐसी दशा में आज जनपद भर से मीटर रीडर जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में अपर उप जिला अधिकारी ने मांग पत्र लिया उनके द्वारा अपर जिला अधिकारी से वार्ता की गई और आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही फर्म, विभागीय अधिकारियों और मीटर रीडर कर्मियों के प्रतिनिधि की वार्ता श्रम विभाग के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा कराई जाएगी, ताकि समस्याओं का समाधान निकल सके।
मीटर रीडरों ने पलटन बाजार स्थित सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया और उनसे भी प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की।
मीटर रीडर कर्मियों के इस आंदोलन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ मीटर रीडर कमेटी जनपद प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अमरनाथ यादव कर रहे हैं। आज उनके साथ जनपद भर से सभी तहसीलों से कुंडा ,पट्टी ,रानीगंज, सदर ,लालगंज के सैकड़ो मीटर रीडर उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से पवन कुमार, रंजीत गुप्ता, वीरेंद्र यादव,अजय कुमार, सुबोध कुमार यादव, अजय पाल, प्रवीण कुमार, अमरजीत, मुकेश कुमार, कृपाशंकर, दिनेश कुमार, हरिश्चंद्र सरोज, राजबहादुर, विकास सरोज, संजय यादव, जावेद आदि प्रमुख थे।
मीटर रीडर कर्मियों की ओर से श्रमिक नेता उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ, प्रयागराज क्षेत्रमंत्री हेमंत नंदन ओझा ने उपजिला अधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त के समक्ष समस्या को रखा।
मीटर रीडर कर्मियों की एक सभा अमरनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसको संबोधित करते हुए हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग का रुख सकारात्मक है उप जिलाधिकारी की ओर से एक सप्ताह के अंदर वार्ता बुला लिए जाने का पत्र निर्गत किए जाने का आश्वासन दिया गया है।
ऐसे में कार्य बहिष्कार को जारी रखते हुए अन्य प्रकार से धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं प्रतीत होती, जिससे सभी कर्मचारी सहमत हुए।
जनपद भर के सभी मीटर रीडर कर्मियों से कार्य बहिष्कार जारी रखते हुए अपनी एकता और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है, और यह भी कहा गया की जब तक समस्या का समाधान नहीं होता संघर्ष जारी रहेगा।