अधिकारी पीसीएस प्री परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये– डीएम
उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 को नकलविहीन व सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र/सह केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक शालिनी ने सभी को आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में बताया गया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09ः30 बजे से पूर्वाहन 11ः30 बजे तक व अपराह्न 02ः30 बजे से अपराह्न 04ः30 बजे तक) जनपद में निर्धारित 06 परीक्षा केन्द्रों केपी हिन्दु इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रतापगढ़़, राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, पीबी इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज पर परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी जिसमें 2592 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में प्रातः 8ः00 बजे से 8ः45 तक प्रवेश करना होगा एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 01 बजे से 01ः45 तक प्रवेश करना होगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों/सह केंद्र व्यवस्थापकों को समयबद्धता एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुये परीक्षा केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र/ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबललाक से प्राप्त करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय बण्डलों को प्राप्त कर वीडीयोग्राफी कराते हुये कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध करायेंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा जनपद के 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
जिसके लिये कुल 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 06 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 के सम्बन्ध में लोक सेवा आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आदित्य प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस ने किया।