
रामनगर में रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबकर पर्यटक की मौत
रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी राकेश शर्मा की ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। राकेश अपने चार दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम को रिसॉर्ट में बने स्विमिंग पूल में नहा रहे थे, तभी अचानक उनकी हालत खराब हो गई। दोस्तों और रिसॉर्ट स्टाफ ने उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है और कई सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
