कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या,पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी बना हत्या का कारण

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने ही अपने पिता के खून से हाथ रंग लिए। अंतू थाना पुलिस और स्वाट टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला। अंतू थाना क्षेत्र के नरी गांव में बीते 28 दिसंबर को खेत गए रामलखन यादव का शव अगले दिन सरसों के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिस और स्वाट टीम ने जब जांच शुरू की, तो कड़ियां आरोपी बेटे उदयभान यादव से जाकर जुड़ीं।तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के बाद जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया। आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही लकड़ी के ठोस टुकड़े से सिर पर वार कर अपने पिता की हत्या की थी। आरोपी के मुताबिक, सौतेली मां के आने के बाद पिता उसे और उसके बच्चों को नजरअंदाज कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का टुकड़ा बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।पुलिस ने इस मामले का महज कुछ ही दिनों में सफल अनावरण कर आरोपी को जेल भेज दिया है।




