पाराशर जी की भागवत कथा के समापन दिवस में पहुंचे राजा भैया के बड़े सुपुत्र बड़े राजा कुंवर शिवराज प्रताप सिंह
दिलेरगंज में चल रही भागवत कथा का भव्य समापन, अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ी सनातन की ताकत

पाराशर जी की भागवत कथा के समापन दिवस में पहुंचे राजा भैया के बड़े सुपुत्र बड़े राजा कुंवर शिवराज प्रताप सिंह
दिलेरगंज में चल रही भागवत कथा का भव्य समापन, अंतिम दिन उमड़ी भक्तों की भीड़ दिखाई पड़ी सनातन की ताकत
प्रतापगढ़, कुंडा विधानसभा क्षेत्र के दिलेरगंज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस के दिन डॉ श्याम सुंदर पाराशर की कथा सुनने राजा भाई के बड़े सुपुत्र बड़े राजा शिवराज प्रताप सिंह दिलेरगंज पहुंचे। सोमवार को राजा भैया खुद भी कथा सुनने के लिए दल बल के साथ आए थे। राजा भैया से मुलाकात करने पाराशर जी महराज राजा भैया के निवास स्थान बेंती कोठी आए थे।कथा के समापन दिवस पर मंगलवार को दिलेरगंज गांव में अदभुत भीड़ उमड़ पड़ी, हजारों की संख्या में लोग भाव विह्वल होकर पाराशर जी के मुखार बिंद से कथा सुनते रहे।

बताते चलें कि प्रतापगढ़ जनपद से पाराशर जी महराज का विशेष अनुराग रहा है। अपनी कथा के दौरान श्री महराज जी ने ये बाते बताई कि प्रतापगढ़ के लोगों की चले तो उनकी कथा लगातार यहीं होती रहे। कथा आयोजक गुल्लू मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया कि सनातन धर्मियों की व्यापक उपस्थिति से यह लगा ही कि नहीं कि कथा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है। जनसत्ता दल के नेताओं, क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन, स्थानीय पुलिस प्रशासन और मीडिया कर्मियों ने भागवत कथा में जो रुचि दिखाई वो अविस्मरणीय रहेगा। आयोजक ने कथा व्यास पाराशर जी महराज, पं त्रिपुरारी नाथ शुक्ला का विशेष आभार जताया। इस मौके बड़े राजा शिवराज प्रताप सिंह, प्रफुल्ल सिंह डब्बू पूर्व प्रमुख बिहार, कथाव्यास आचार्य देवव्रत जी महराज, आचार्य अतुल जी महराज,पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य बब्लू सिंह, कुंडा ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, बिहार के ब्लॉक प्रमुख राम चंद्र सरोज, नीरज सिंह डीहा, जित्तू सिंह प्रधान, सज्जन शुक्ला प्रधान, विजय पांडे, डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, विनय अग्रवाल, रमा शंकर शुक्ला, ज्ञानेंद्र मिश्रा, पत्रकार विनोद मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, आनंद शुक्ला, संदीप साहू, दिनेश पाल, समेत भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।



