ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन
राजा भैया के माध्यम से सीएम योगी को दिया ज्ञापन पत्रकारों को सहूलियत समेत 7 बिंदुओं पर किया ध्यान आकर्षित

ग्रापए की कुंडा इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर राजा भैया के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन
राजा भैया के माध्यम से सीएम योगी को दिया ज्ञापन पत्रकारों को सहूलियत समेत 7 बिंदुओं पर किया ध्यान आकर्षित
कुंडा/प्रतापगढ। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन (ग्रापए) की कुंडा तहसील इकाई ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर कुंडा के विधायक एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रापए के तहसील अध्यक्ष शिवराम गिरी की अगुवाई में गुरुवार को राजा भैया के आवास पर राज्य सरकार को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने सात बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने ग्रापए के सदस्यों को मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह सहूलित देने, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने तथा परिवहन विभाग की बसों में निःशुक्ल यात्रा हेतु सुविधा प्रदान करने और पत्रकारों के हितों के लिए जिला स्तर पर स्थाई समिति की नियमित बैठक कराने तथा मंडल पर मंडलायुक्त एवं तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन करके उसमें ग्रापए के अध्यक्ष को शामिल करने की मांग की ।संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश स्तर पर गठित मान्यता प्राप्त समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में संगठन के दो सदस्यों को शामिल करते हुए लखनऊ के दारुल शफ़ा में निःशुल्क भवन की व्यवस्था की जाय तथा ग्रामीण पत्रकारों की समस्या का निदान करने के लिए ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय और पत्रकारों पर कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने के पहले राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाए। इस पर राजा भैया ने कहा कि वे खुद सीएम से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान संगठन मंत्री विश्व दीपक त्रिपाठी, प्रचार मंत्री लोकेश त्रिपाठी, पत्रकार अश्वनी मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



