ब्रेकिंग
पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकांत आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं का हमला लोकतंत्र में काला अध्याय- प्... सीएम के अभिभाषण के दौरान कुर्सी पर सोते दिखे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल सीएम योगी ने प्रतापगढ़ जिले को 570 करोड़ की 116 परियोजनाओं की दी सौगात कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों बिना नकेल कसे परियोजनाओं का कोई भविष्य नहीं योगी जी अपर जिला जज ने किया कारागार का निरीक्षण विधायक सदर, डीएम एवं एसपी ने साइबर थाना भवन का भूमि पूजन एवं किया शिलान्यास गैर इरादतन हत्या के आरोप में कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष की कारावास की सजा सीएम योगी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या की, वजह बनी पॉकेट मनी और रोज़ की डांट
उत्तरप्रदेशराज्यलखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमन कुमार को स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड से किया सम्मानित

राज्य के सर्वोच्च युवा पुरस्कार से सम्मानित हुए अमन, पुरस्कार राशि से विवेकानंद साहित्य का करेंगे प्रचार प्रसार

बागपत 12 जनवरी 2025। बागपत के होनहार युवा अमन कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार, स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड से सम्मानित किया। अमन कुमार के कार्यों व उपलब्धियों के दम पर पहली बार बागपत जिले ने अंतिम सूची में स्थान बनाया और यह जिले के इतिहास में प्रथम राज्य युवा पुरस्कार के रूप में दर्ज हुआ। राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में यह पुरस्कार जीवनकाल में एक बार प्रदान किया जाता है।

युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के अवसर पर लोकभवन, लखनऊ में स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से अमन कुमार को विवेकानंद के विचारों का सजीव दीपस्तंभ मानते हुए स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, प्रमाण पत्र, शॉल और 50 हजार राशि का चेक प्रदान किया गया। पुरस्कार राशि से अमन, स्वामी विवेकानंद के विचारों को साहित्य के माध्यम से युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधन में विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित हुए युवाओं के कार्यों की प्रशंसा की और विकसित भारत राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के महानिदेशक सुहास एल वाई एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वर्तमान में अमन कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में समाज कार्य में अध्ययनरत है। उन्होंने इंटर कॉलेज सरूरपुर खेड़की से इंटरमीडिएट करने के उपरांत निजी कंपनी में सीईओ के पद पर कार्य किया। स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर सीईओ की नौकरी त्याग समाज के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया और तकनीकी नवाचार से सामाजिक बदलाव हेतु जुट गए। उनके प्रयासों ने शिक्षा, कला-संस्कृति, पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय एकता, विज्ञान एवं नवाचार, बाल सशक्तिकरण, डिजिटल इंडिया, कौशल विकास, खेलकूद, युवा सशक्तिकरण, सतत विकास लक्ष्यों और विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मूल रूप से ट्यौढी गांव निवासी 22 वर्षीय युवा अमन कुमार ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देकर अपनी अलग पहचान बनाई। यूनिसेफ इंडिया के नेशनल यू एंबेसडर बने। यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्युनिटी में सदस्यता पाई। फिनलैंड के हंड्रेड संस्थान के यूथ एम्बेसडर, एकेडमी मेंबर और ग्लोबल एडवाइजर बने। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज, यूएनएफसीसीसी के यांगो नेटवर्क, क्लाइमेट कार्डिनल्स चैप्टर, ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क से जुड़े है।

अमन कुमार ने तकनीकी और नवाचार के अपने हुनर से स्थानीय प्रशासन के भी कार्यक्रमों में स्वैच्छिक योगदान दिया। दिल्ली नोएडा में आईटी जॉब्स का विकल्प छोड़कर तकनीकी से स्थानीय समुदाय में बदलाव लाने की ठानी। कांवड़ यात्रा एप बनाकर लाखों कांवड़ियों की यात्रा सुगम बनाई। नगर निकाय निर्वाचन एप और स्वीप बागपत एप भी लाखों मतदाताओं का सारथी बना। वहीं नेहरू युवा केन्द्र, युवा कल्याण विभाग के कार्यक्रमों में भी अग्रणी सहभागिता दी। जिला स्वीप कोर कमेटी के युवा सदस्य बने जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी सराहा। वहीं ग्राम पंचायत फैज़पुर निनाना की वेबसाइट बनाकर डिजिटल इंडिया का संकल्प दोहराया।

अमन की उपलब्धियों से गौरवान्वित हुआ बागपत
78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत सरकार के विशेष युवा अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। नई दिल्ली में यूनिसेफ इंडिया मुख्यालय में इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल यू रिपोर्टर अवार्ड पाया। वहीं ऋषिहुड यूनिवर्सिटी ने चेंजिंग चॉक्स अवार्ड, पृथ्वी अभ्युदय इंडिया द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान, नन्हे ज्ञान फाउंडेशन ने यंग ट्रांसफॉर्मर्स अवार्ड, एजुकलाउड्स ने एंपावर्ड अवार्ड, नीरा अमृत सम्मान समेत अन्य पुरस्कारों से अमन कुमार सम्मानित हुए। राष्ट्रीय युवा दिवस पर उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button