ब्रेकिंग
ठंड से ठिठुर रहे बंदर का ग्राम प्रधान ने कराया इलाज कुंडा। ठंड से ठिठुर रहे बंदर का इलाज कराकर ग्रा... खेत से लौट रहे युवक पर फायर झोंकने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज -आरोपियों की तलाश म... जय श्री राम" बोलने पर छात्र को परीक्षा से रोका गया, एबीवीपी ने किया विरोध जिलाधिकारी ने रूपये 50 लाख से अधिक लागत के कार्यो एवं परियोजनाओं तथा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल की समीक्षा... माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा तीर्थ है - अपर जिला जज महाकुंभ सामाजिक समरसता का संदेश देता है- मनोज जी जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें- डीएम।। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली पर चाकुओं से हमला, हालात नाज़ुक नगर पंचायत कुंडा के रैन बसेरा में लटक रहा ताला,हंगामे के बाद पहुंची पुलिस प्रतापगढ़। ज़मीनी रंजिश में दबंगो ने मारी युवक को गोली,हालात नाज़ुक
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

किष्किंधा से आयी हुई श्री हनुमान जन्मभूमि रथ यात्रा का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत।

इस अवसर पर श्रीराम भक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और आरती का कार्यक्रम किया गया| तत्पश्चात श्री हनुमान जन्मभूमि रथ यात्रा का प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए प्रस्थान हुआ|

किष्किंधा से आयी हुई श्री हनुमान जन्मभूमि रथ यात्रा का प्रतापगढ़ में भव्य स्वागत।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रतापगढ़, 11 जनवरी

इस अवसर पर श्रीराम भक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ और आरती का कार्यक्रम किया गया| तत्पश्चात श्री हनुमान जन्मभूमि रथ यात्रा का प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए प्रस्थान हुआ|

भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की स्थापना की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर श्री हनुमान जी की जन्म भूमि किष्किंधा से आयी हुई श्री हनुमान जन्मभूमि रथ यात्रा का प्रतापगढ़ स्थित माँ बेल्हा देवी धाम में भव्य स्वागत किया गया।

श्री हनुमान जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र किष्किंधा, विजयनगर, कर्नाटक के अध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज ने विधिवत पूजन के साथ रथ को प्रयागराज की ओर रवाना किया| इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण बना रहा|

पूज्य श्री गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि श्री हनुमान जी के दिव्य मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है और आने वाले समय में किष्किंधा में एक भव्य श्री हनुमान मंदिर भक्तों के लिए बनकर तैयार होगा| समाज में भक्ति भाव का वातावरण तैयार करने के साथ-साथ हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को लेकर 12 वर्षों के लिए निरंतर यह रथ यात्रा चलने वाली है| रथ यात्रा प्रयागराज महाकुंभ में विश्राम करेगी |

कार्यक्रम का आयोजन डॉ सौरभ पांडेय और संयोजन ज्योतिषाचार्य आलोक ऋषि वंश ने किया| रथ यात्रा का जिले के विभिन्न स्थानों माँ बेल्हा देवी धाम, भरत चौक, बाबागंज, स्टेशन रोड, भँगवा चुंगी, भुपियामऊ, देल्हूपुर, आदि स्थानों पर स्वागत हुआ।

भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री आलोक पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सह नगर संघ चालक विजय पटेल, रामकृष्ण मिश्र गुड्डू, सिंधुजा मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री अवधेश मिश्रा, भाजपा नेता डॉ राकेश सिंह, भाजपा नेता आशुतोष त्रिपाठी, सुनील दुबे, नितेश खंडेलवाल, दिनेश सिंह दिन्नू, विपिन गुप्ता, संजीव आहूजा, शरद केसरवानी, शिशिर खरे, पिंकी दयाल, रुचि केसरवानी, सीमा मिश्रा, प्रमिला शुक्ला, प्रिया त्रिपाठी, अनीता पांडेय, रेनू पांडेय ,अश्वनी पांडेय, अजय पांडेय, दिनेश अग्रहरि डॉ विनोद त्रिपाठी, अच्युतानंद पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, विजय कौशल, सुशील मिश्रा, विनोद मिश्रा, वीरेंद्र पटेल, सूरज पांडेय, संदीप शुक्ला, रानू मिश्रा, नितिन दुबे, सौरभ सिंह, विशाल सिंह, शिखर सिंह, हनी सिंह आदि ने रथ यात्रा का स्वागत किया|

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button