हिंदू महासम्मेलन में सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया गया।
सर्व हिंदू समाज आयोजन समिति के द्वारा आज प्रयागराज के धूमनगंज स्थित न्याय बिहार में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

हिंदू महासम्मेलन में सनातन धर्म की रक्षा का संदेश दिया गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, 22 दिसंबर 2025
सर्व हिंदू समाज आयोजन समिति के द्वारा आज प्रयागराज के धूमनगंज स्थित न्याय बिहार में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अवनीश जी के द्वारा गणेश वंदना से शुरू किया गया, जिसके उपरांत उन्होंने भजन की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री के सी मिश्रा जी, सेवा निवृत्त रजिस्टार, उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रयागनंदन मृदुल जी महाराज, प्रसिद्ध कथा वाचक, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन तभी मजबूत हो सकता है जब वह जाति पाति का भेद हमारे अंदर से खत्म हो।
उन्होंने कहा कि भारत माता की पूजा सफल होगी जब सभी जाति के लोग एक हो, पिछड़ी जाति का सहयोग करके उनका मुख्य धारा में लाना है, शिक्षा की व्यवस्था करनी पड़ेगी और सबको नशा मुक्त रहना पड़ेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजना सेगर जी, प्रधानाचार्या, महिला सेवा सदन प्रयागराज, ने अपने उद्बोधन में शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चलाए जा रहे पंच प्रण के विषय में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि एक स्त्री ही है, जो नवरात्र में हमारे घरों में मनाए जाने वाले देवियों के रूप में रहती है, और यह रूप देवी के बाल्यकाल से ही शुरू होता है और अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए जीवन के अंतिम चरण तक रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर एसपी सिंह जी, विभागाध्यक्ष- सी एम पी डिग्री कॉलेज (संस्कृत विभाग) ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतवासियों में लंबे काल तक पराधीन रहे हैं और गलत बातें समझाई गई कि हमारे पाठ्यक्रम में पूजा पाठ आडम्बर है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के पुराण साहित्य इतना विकसित रहा कि जो आधुनिक विज्ञान से तुलना की जाए तो हमारे प्राचीन साहित्य वेद पुराण उनसे कहीं आगे हैं, हमें अपने परिवार पर ध्यान रखना चाहिए हमें बच्चों के साथ मर्यादा पूर्ण व्यवहार करना चाहिए हमको अपने माता-पिता के प्रति मर्यादा पूर्ण व्यवहार करना चाहिए समाज तभी सही और स्वस्थ रहेगा जब हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी अपनी मर्यादा का पालन करें।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री कमलेश चौबे जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में माता-बहनों ने भारत माता की वंदना करते हुए आरती की।
इस अवसर पर राकेश सेगंर जी, विजय कुमार पाण्डेयजी, रविंद्र जी, धर्मेंद्र जी, नरेंद्र जी, इस मनोहर जी, उग्रसेन जी, चंदन श्रीमाली जी, श्याम नाथ शर्मा जी, अनिल गर्ग जी, अजय पांडे जी, मदनेस जी, भावेश जी, विक्रम जी, अनूपम जी, प्रशांत सोम आदि उपस्थित थे।




