भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मेरा संविधान मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन,
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के हाई स्कूल और इंटर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार को निबंध के रूप में प्रस्तुत करने का कियाकार्य

प्रतापगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मेरा संविधान मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत समापन के रूप में मां चंडिका देवी बालिका इंटर कॉलेज सांडवा चंद्रिका एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के हाई स्कूल और इंटर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार को निबंध के रूप में प्रस्तुत करने का कार्य किया निबंध प्रतियोगिता में मेरा संविधान मेरा गौरव विषय पर संविधान के विषय में बताते हुए छात्रों ने अपने-अपने विचारों को इस प्रकार से प्रस्तुत किया की संविधान हमारे देश के लिए कितना महत्वपूर्ण तत्व है इसकी जानकारी लगभग सभी छात्राओं के निबंध में देखने को मिली छात्राओं ने बताया कि इस भारतवर्ष का शासन संविधान के माध्यम से चलेगा और संविधान देश के लिए देश की तरक्की के लिए उन्नति के लिए बहुत ही आवश्यक है ऐसे ऐसे विचार छात्राओं के निबंध में देखने को मिले निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा का नाम है पलक सिंह द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा संध्या मिश्रा और तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया छात्रा अंजली वर्मा ने इस प्रतियोगिता में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा जिला मंत्री अविनाश सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने निरीक्षक की भूमिका निभाई प्रतियोगिता में मां चंडिका देवी बालिका इंटर कॉलेज के अध्यापकों एवं प्रबंधन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाली छात्रों को स्मृति चिन्ह भेड़ कर पुरस्कृत किया गया और उनका उत्साह आवर्धन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह जी ने निबंध प्रतियोगिता के पश्चात छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जीवन में उन्नति मिली ऐसी शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक जे बी सिंह प्रधानाचार्य शारदा सिंह,जिला कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा,जिला मंत्री अविनाश सिंह, चंदन, अंकित तिवारी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष,राहुल मौर्य,रमेश सिंह पटेल,ध्रुव शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे !