डॉ. रेनू मिश्रा को सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया।
प्रतापगढ़ निवासी भाजपा नेता श्री विजय कुमार मिश्रा की सुपुत्री रेनू मिश्रा वर्तमान में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की रिसर्च स्कॉलर है।

डॉ. रेनू मिश्रा को सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से नवाजा गया।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लखनऊ, 23 जनवरी, 2026
प्रतापगढ़ निवासी भाजपा नेता श्री विजय कुमार मिश्रा की सुपुत्री रेनू मिश्रा वर्तमान में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की रिसर्च स्कॉलर है।
इन्दौर से डा० प्रदीप मिश्र, रायपुर से रमेश कुमार पाण्डेय, लखनऊ से डा० शक्ति कुमार पाण्डेय, प्रतापगढ़ से निवर्तमान भाजपा अध्यक्ष श्री हरिओम मिश्रा, प्रयागराज से नगर संघचालक श्री विजय कुमार पाण्डेय आदि ने रेनू मिश्रा को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
रेनू मिश्रा का चयन 14वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नैनो एंड मैटेरियल्स साइंस (ICNMS 2026) में प्रजेंटेशन के लिए हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर यह कॉन्फ्रेंस 21 से 24 जनवरी, 2026 तक सिंगापुर में आयोजित की गई है।
इस आयोजन में दुनिया भर के जाने-माने वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधकर्ता शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में प्रतिष्ठित बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड से रेनू मिश्रा को सम्मानित किया गया।
रेनू मिश्रा का प्रेजेंटेशन कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुत किए गए कई उच्च-गुणवत्ता वाले रिसर्च पेपर्स में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन माना गया था। उन्होंने प्रेजेंटेशन में मौलिकता और वैज्ञानिक गहराई दोनों को उजागर किया।




