कथा मात्र सुनने से धुल जाते हैं सारे पाप : अतुल जी महराज

(प्रतापगढ़ कुंडा। ) सात दिवसीय चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा के छठवें दिन कथावाचक अतुल जी महाराज ने कहा कि भाव से तुलसी भी भगवान को प्रिय है भगवान बड़े करुणामई हैं वह भक्त की निर्मलता से सुखों व दुखों की पहरेदारी भी किया करते हैं
संग्रामगढ क्षेत्र के पूरे बुढ़िया गैरी नौढिया में पंडित माताफेर तिवारी व पूर्व प्रधान आशीष तिवारी के यहां चल रही है अतुल जी महाराज ने कथा में बताया कि भाव से समर्पण भी प्रभु को प्रिय है इसलिए मनुष्य को सदैव कथा का श्रवण करना चाहिए कथा श्रवण से जीवन धन्य हो जाता है कथा में द्वारकाधीश के जन्मोत्सव पर खूब बधाइयां बजी जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जय घोष के साथ ही पुष्प वर्षा कराई गई मौके पर पहुंची कांग्रेस कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी कथा श्रवण किया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडे लालजी यादव रघुनाथ सरोज डॉक्टर विनय कुमार द्विवेदी श्री नारायण तिवारी हिमाचल तिवारी मिश्रीलाल अग्रहरि शिप्रा अग्रहरि आदि लोग मौजूद