जनता, काशी विश्वनाथ, एकात्मा एक्सप्रेस और मेमू रही निरस्त
(प्रतापगढ़,) मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार को जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, एकात्मा सहित प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी हुई। अयोध्या कैंट से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली मेमू पैसेंजर भी निरस्त रखी गई। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर शनिवार को वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, एकात्मा एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना देखा यात्री परेशान हुए। लखनऊ से प्रयागराज संगम को जाने वाली पीआरएल पैसेंजर करीब ढाई घंटे विलंब समय से जंक्शन पर पहुंची। लखनऊ से सूचना के बाद इसे वापस जंक्शन से ही लखनऊ की ओर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शमीम ने बताया कि शनिवार को जंक्शन पर प्रयागराज मनवर संगम एक घंटा, गरीबरथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटा, मां बेल्हादेवी सुपरफास्ट एक, हावड़ा अमृतसर पंजाबेल साढ़े तीन घंटा की देरी से पहुंची। कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ढाई घंटा, आनंद विहार टर्मिनल दो घंटा, नीलांचल एक्सप्रेस एक घंटा, अर्चना एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से जंक्शन पर आई ।