प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ गिरफ्तार, EO भी नामजद

एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ गिरफ्तार, EO भी नामजद
प्रतापगढ़/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत आज प्रयागराज एंटी करप्शन टीम ने प्रतापगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के एक लिपिक (टाइपिस्ट) को करीब 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO) को भी नामजद किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
भदोही निवासी और ‘मेसर्स कैलाश गंगापुरम’ फर्म के मालिक प्रवीण रामपाल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACB) प्रयागराज में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, उनकी फर्म को आवंटित कार्यों को शुरू कराने, साइट दिखाने और टी.एस. (Technical Sanction) की अनुमति दिलाने के बदले अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह द्वारा 87,500 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी
14 सदस्यीय टीम ने बिछाया जाल
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज इकाई ने जाल बिछाया। शुक्रवार (9 जनवरी) को निरीक्षक श्रीमती अंजली यादव के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम नगर पालिका परिषद बेल्हा पहुँची। दोपहर करीब 2:13 बजे, जैसे ही शिकायतकर्ता ने टाइपिस्ट कक्ष में लिपिक प्रशांत सिंह को रिश्वत की रकम थमाई, पहले से मुस्तैद टीम ने उसे लोकसेवक साक्षियों की मौजूदगी में दबोच लिया।
अधिकारियों पर कानूनी शिकंजा
एंटी करप्शन टीम ने मौके से बरामदगी कर आरोपी प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में:
प्रशांत सिंह (लिपिक): रंगे हाथों गिरफ्तार।
अभिनव यादव (EO): भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद।
थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।




