ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: स्वास्थ्य विभाग में अगर ईमानदारी से हो जांच तो मिलेंगे चौंकाने वाले परिणाम गरीब परिवार को मिला सहारा, जीवन में खुशियों की उम्मीद जागी,डीएम ने दिए मदद के निर्देश  प्रतापगढ़:रिश्वत कांड में सीएमओ कार्यालय का लिपिक निलंबित, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बर्खास्त हिंदी दिवस पर आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम,बनी योजना भाजपा नेता आलोक पाण्डेय ने गरीब परिवार पर रहम किया। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिय... सभासद ने पत्र लिखकर सरकारी जमीन को बचाने का जिलाधिकारी से किया आग्रह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला‌। मांगों पर प्रभावी कार्रवाई शुरू। प्रतापगढ़ में नो एंट्री के बावजूद शहर में धड़ल्ले से फर्राटे भर रहे भारी वाहन। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस... प्रतापगढ़ में किशोर का अपहरण कर निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही वारदात
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रयागराज

भू-माफियाओं ने पाट लिया नाला, ग्रामीणों ने की शिकायत

जल निकासी अवरुद्ध कई गांव आएंगे बाढ़ की जद मे

भू-माफियाओं ने पाट लिया नाला, ग्रामीणों ने की शिकायत

 

दशकों पुराने नाले को भाठने से बिगड़ेगी कई गांवों की हालत बारिश मे होगी समस्या, ड्रेनेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने कि तैयारी मे है विभाग

 

प्रयागराज, जनपद के ललगोपालगंज से लगा हुआ कठौवा पुल के पास नाले के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। भूमाफियाओं की निगाह सड़क से लगी करोड़ो की भूमि पर थी जिसे देखते देखते कब्जे मे कर रहे है। लगता है कि नाला सिर्फ कागजो मे रह जायेगा लेकिन समय रहते कार्यवाई न हुयी तो आने वाली बारिश कई गाँवो के लिए काल साबित हो सकती है। क्योंकि इसी नाले से बारिश का पानी निकलता है लेकिन जब नाला नही रहेगा तो भारी बारिश मे बाढ़ का पानी समस्या बनेगा इसमे कोई संदेह नही है। लखनऊ हाईवे पर स्थित नाला को भू-माफियाओं ने पाट कर कब्जा कर लिया है। उस पूरी भूमि के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की जा रही है। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत की। इस मामले में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पांच लोगों के खिलाफ ड्रेनेज एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। शिकायतकर्ता व आरोपी का विवादित मामला भी है। जिसको दिष्टगत रखते हुए उप जिलाधिकारी सोरांव को पत्र भेजा गया है। साथ ही मुकदमा पंजीकृत करने के लिए संबंधित थाने को भी पत्र प्रेषित किया गया है।

बता दे कि लालगोपालगंज क्षेत्र के कठौआ पुल स्थित प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे से विसहिया ड्रेन नाला निकला हुआ है। जिसमें बरसात के दिनों में हजारों गांवों का पानी इसी नाला में आकर गिरता है। मामले को लेकर सत्यनारायण तिवारी, लाल बहादुर, संजय, अभिनव, धीरेंद्र यादव, पंकज आदि लोगों ने इसकी लिखित शिकायत संबंधित अधिकारी एवं मुख्यमंत्री से करते हुए आरोप लगाया है कि भू-माफिया द्वारा सरकारी नाला को पाट लिया गया है। जिससे बरसात के दिनों में लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन जाएगा।

उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सिंचाई विभाग ने मामले को संज्ञान लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ ड्रेनेज एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी कर रहा है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button