ब्रेकिंग
एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार मेरा युवा भारत केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। समरसता को सुदृढ़ करेगा 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान: आलोक पांडेय मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्... सद्भावना व संस्कृति की परम्परा के साथ राष्ट्रीयता है प्रकाश पर्व का संदेश- प्रमोद तिवारी। त्रिवेणी, हरिशंकरी और पंचवटी का पौधारोपण किया गया। माधवनगर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत- राजा भइया बच्चों के मध्य आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

पट्टी में चर्चित गोलीकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज जेल

फरार इनामिया घोषित ब्लॉक प्रमुख सहित 4 आरोपियों की तलाश जारी

पट्टी में चर्चित गोलीकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज जेल

फरार इनामिया घोषित ब्लॉक प्रमुख सहित 4 आरोपियों की तलाश जारी

प्रतापगढ। पट्टी में हुई गोलीकांड प्रकरण का बुधवार को एएसपी शैलेंद्र लाल ने पुलिस लाइन के सई कॉम्प्लेक्स में खुलासा क़िया।उन्होंने बताया की मामले में कुल 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की 25-25 हज़ार के दो इनामी शिवम पांडेय,विपिन पांडेय को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है जबकि मंगलवार को प्रकाश में आए नाम जय प्रकाश उर्फ चंदू, हरीश जैसवाल और अखिलेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया था। सभी पांचों आरोपियो को बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

पूरा मामला-– थाना पट्टी पुलिस ने दिनदहाड़े भूमि विवाद में हुई फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार के इनामी दो अभियुक्तों – शिवम पांडेय और विपिन उर्फ विकास पांडेय को चांदा पट्टी रोड, महरूफपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया है। यह दोनों अभियुक्त पूर्व से हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित थे। इससे पूर्व इसी मामले में तीन अन्य आरोपियों – जयप्रकाश मौर्य, हरीश जायसवाल, और अखिलेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 2 नामजद और तीन प्रकाश में आए अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एएसपी ने बताया की इनामी अपराधी ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह की लाइसेंसी पिस्टल निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई और घटना में प्रयुक्त 9 वाहन (SUV, बाइक, ट्रैक्टर) बरामद किया गया है। जबकि अन्य फरार अभियुक्तों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित है।फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमें गठित है।

बाइट–शैलेन्द्र लाल ( एएसपी )

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button