ब्रेकिंग
एसपी की बड़ी कार्यवाही:पेशेवर और फर्जी जमानतदारों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 11 गिरफ्तार मेरा युवा भारत केंद्र' द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ। समरसता को सुदृढ़ करेगा 'मेरा गांव मेरा तीर्थ' अभियान: आलोक पांडेय मानिकपुर थाने में चोरी के आरोप में लाए गए युवक ने लॉकअप में कटा अपना गला घटना के बाद एसपी ने थानाध्... सद्भावना व संस्कृति की परम्परा के साथ राष्ट्रीयता है प्रकाश पर्व का संदेश- प्रमोद तिवारी। त्रिवेणी, हरिशंकरी और पंचवटी का पौधारोपण किया गया। माधवनगर में हनुमान जयंती कार्यक्रम आयोजित। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनायें सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत- राजा भइया बच्चों के मध्य आयोजित हुआ रंगोली प्रतियोगिता
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशप्रयागराज

छात्रों ने किया चक्का जाम दुकानदार ने किया था हमला नही हुयी कार्यवाई

हमलावर को बचाने में जुटी पुलिस के खिलाफ फूटा छात्रों का आक्रोश

छात्रों ने किया चक्का जाम दुकानदार ने किया था हमला नही हुयी कार्यवाई

हमलावर को बचाने में जुटी पुलिस के खिलाफ फूटा छात्रों का आक्रोश

प्रयागराज, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के छात्र पर दुकानदार ने 12 मई को जानलेवा हमला किया था लेकिन मामले में कार्यवाई ने होने के कारण छात्रों ने आज सड़क जाम कर विरोध जताया। केपीयूसी छात्रावास के अंतःवासी पर छात्रावास के समीप स्थित एक दुकानदार ने छात्र के सिर पर जानलेवा हमला किया था, छात्रों द्वारा तहरीर देकर हमला करने वाले पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन

पुलिस द्वारा संबंधित घटना में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज न करने और मुकदमे में जान से मारने के प्रयास की धाराएं भी वर्णित नहीं थी। जिससे छात्रों में आक्रोश पनप उठा। छात्रों का कहना था कि पुलिस हमलावर का सहयोग कर उसे बचाने का प्रयास कर रही है, जिसके चलते सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

आज पांच दिन बीत गया लेकिन संबंधित प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके छात्र आक्रोशित हो गए और केपीयूसी छात्रावास के बाहर चक्काजाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पर पंहुचे एएसपी अभिजीत कुमार ने छात्रों को इसपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। छात्रों की यह स्पष्ट मांग है कि प्राथमिकी में जान से मारने के प्रयास की धारा को जोड़ा जाए साथ ही 24 घण्टे के भीतर प्रकरण में संलिप्त सभी पर कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। फिलहाल आज तो छात्र अधिकारिओं के समझाने पर मान गये है लेकिन कार्यवाई न हुयी तो छात्र कड़ा विरोध दर्ज करा सकते है।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवारत

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button