ब्रेकिंग
प्रतापगढ़: भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन टीम का बड़ा प्रहार, 87,500 रुपये रिश्वत लेते टाइपिस्ट रंगे हाथ ... नगर पालिका अध्यक्ष ने एक वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का दिया ब्यौरा काशीपुर डुबकी प्रधान पर करोड़ो रु गबन का लगा आरोप, एडीओ पंचायत ने शुरू की जांच ब्रह्माकुमारीज़ एवं इनर व्हील क्लब द्वारा शीतकालीन राहत अभियान के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न। दुष्कर्म के वांछित आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम कि... यूपी में एसआईआर के नाम पर लगभग तीन करोड़ मतदाताओं का नाम हटना लोकतंत्र के लिए घातक- प्रमोद तिवारी राजा भइया के सनातनी विचारों से प्रेरित होकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में जुटा युवक नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस जनों ने स्वागत किया। सीएचसी कुंडा में 131 नेत्र रोगियों का सफल ऑपरेशन
Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशधर्म और संस्कृतिप्रतापगढ़

राजा, राजन और आनंद कुंडा क्षेत्र में बरसेगा परमानंद

हेलीकॉप्टर से बरसेगा फूल श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल को मिला नया आनंद, आयोजक ने आमंत्रण देने में किया हजारों मील की यात्रा

राजा, राजन और आनंद कुंडा क्षेत्र में बरसेगा परमानंद

 

• कुंडा विधानसभा के परानुपुर गांव में 11 अक़दूबर से शुरू होने जा रही भव्य रामकथा, कलश यात्रा में हजारों भक्तों के शामिल होने की सूचना

•हेलीकॉप्टर से बरसेगा फूल श्रृंगवेरपुर तीर्थ स्थल को मिला नया आनंद, आयोजक ने आमंत्रण देने में किया हजारों मील की यात्रा

 

ग्लोबल भारत डेस्क : कुंडा विधानसभा के परानुपुर गांव में होने जा रही रामकथा ने जो चर्चा बटोरी वो वर्षों तक याद की जाएगी। प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में आज कल राजा राजन और आनंद की ही चर्चा है। राजन जी महराज को अपने सम्मुख पाने और उनके मुखारविंद से श्रीराम कथा का रसपान करने के लिए लोग व्याकुल है, उन्हें प्रतीक्षा है उस घड़ी की जब विश्व विख्यात कथा वाचक और सनातन के वाहक के सामने बैठकर कथा सुनने का अवसर मिलेगा। कथा आयोजक आनंद पांडे निवासी परानुपुर ने जिस युवा अवस्था में अध्यात्म से प्रेरित होकर इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया है, वह अपने में न सिर्फ याद रखा जाएगा बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर एक ख्याति दिलाएगा जिसकी उन्होंने ने कल्पना भी नहीं की होगी।

राजा भैया का संरक्षण ही किसी कार्यक्रम के सफलता की गारंटी

कुंडा विधायक राजा भैया अपने क्षेत्र में किसी भी कार्यक्रम को अगर अपना संरक्षण दे दें तो उसका सफल होना तय मन जाता है। आनंद पांडे के इस रामकथा आयोजन को राजा भैया का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए इस आयोजन के चरम पर पहुंचने और अपनी अद्भुत छाप छोड़ने के लिए इस का सफल होना तय है।

हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा 

10 अक्टूबर को कथा के पूर्व निकलने वाली कलश यात्रा जो कथा स्थल से श्रृंगवेरपुर के लिए निकलेगी उस पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कीजियेगा। आयोजक ने इसके लिए जरूरी अनुमति प्राप्त कर लिया है। वहीं कथा सुनने के लिए क्षेत्र के चारों तरह आमंत्रण पत्र दिए जा चुके है। यही नहीं क्षेत्र के तमाम सक्षम लोग और जनसत्ता दल के नेताओं ने अपने गांव इलाके के लोगों के लिए अपने स्तर से साधन की व्यवस्था किया है। जो कथा सुनने वाले लोगों को निःशुल्क कथा स्थल तक पहुंचाएगी।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button