सेवानिवृत्ति पर अधिवक्ताओं ने जेडी को दी गई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्ति पर अधिवक्ताओं ने जेडी को दी गई भावभीनी विदाई
प्रतापगढ़। संयुक्त निदेशक अभियोजन हेमन्त कुमार मिश्र के सेवानिवृत्ति पर शनिवार को अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर भारतीय भाषा अभियान के संयोजक महेश कुमार गुप्ता, जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी,अधिवक्ता परिषद के महामंत्री शिवेश शुक्ल,अधिवक्ता परमानंद मिश्र,अनुराग मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से जेडी श्री मिश्र का अंगवस्त्रम व अधिवक्ता परिषद की न्याय प्रवाह पत्रिका भेंट सम्मान किया गया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने जेडी हेमन्त मिश्र से सम्बन्धित अपने- अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें साहसी, ईमानदार,कर्मठ और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विचलित न होने वाला अधिकारी बताया तथा सेवानिवृत्ति के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की। इस मौके पर संयुक्त निदेशक अभियोजन हेमंत कुमार मिश्र ने अपने भावपूर्ण उद्बोधन में समारोह में उपस्थित आए सभी लोगों को के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महेश कुमार , अनुराग त्रिपाठी, राहुल, भारत लाल, सतीश दूबे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप रूप विदाई समारोह में मौजूद रहे