Global भारत न्यूज़उत्तरप्रदेशदेश
इटावा में Atul subhash जैसा केस, पत्नी से प्रताड़ित इंजीनियर Mohit की मौत! वीडियो आया सामने
सुसाइड के पहले मोहित द्वारा जारी वीडियो में रिलेशनशिप से लेकर सेक्स, मिसकैरेज और प्रताड़ना के आरोपो को सुनकर हर कोई हैरान

ग्लोबल भारत डेस्क। यूपी के इटावा में इंजियनियर सुभाष केस के बाद अब पत्नी से प्रताड़ित होकर एक और इंजीनियर ने मौत को गले लगा लिया। मौत से पहले मोहित कुमार ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि यदि उसकी मौत के बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिलता तो उसकी अस्थियां गंगा की बजाय किसी नाले में बहा दिया जाए।
बता दे की इटावा रेलवे स्टेशन बजरिया के जॉली होटल में बतौर इंजीनियर काम करने वालेऔरैया जिले कंचौसी के रहने वाले मोहित कुमार की मौत से जहां एक तरफ पूरा परिवार सदमे में है और पुलिस अभी जांच पड़ताल कर ही रही थी तभी मौत से चंद मिनट पहले मोहित द्वारा बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वीडियो में इंजीनियर द्वारा बताया जा रहा है कि पत्नी के पिता ने झूठी पुलिस को शिकायत की थी, और पत्नी के भाई ने जान से मारने की धमकी दी थी। बिहार के प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापिका की नौकरी मिलने के बाद पत्नी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया है। मानसिक प्रताड़ना से छुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाने वाले इंजियनियर ने जारी वीडियो में कहा की मेरे मरने के बाद भी मुझे इंसाफ ना मिले तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए। उन्होंने अपने मम्मी और पापा मुझे माफ़ी मांगते हुए कहा कि वह आपकी उम्मीद को पूरा नही कर पाया,क्योंकि जब तक आप लोगो को यह वीडियो मिलेगा तब तक मे इस दुनिया से जा चुका हूंगा।
वीडियो में इंजियनियर ने आगे कहा है की काश लड़को के लिए कोई कानून होता तो शायद में यह गलत कदम नही उठाता.. अपनी पत्नी और उसके परिवार की मानसिक प्रताड़ना को सहन नही कर पाया…….पूरी ज्वेलरी अपने पास रख ली जिस पर उनका कोई अधिकार नही था….
मेरी पत्नी ने धमकी दी कि पूरी प्रोपर्टी मेरे नाम नही की तो पूरे परिवार को झूठे केस में फसा देगी…हमारी शादी अपनी मर्जी से हुई थी क्योंकि हम लोग 7 साल के रिलेशनशिप में थे।
हालांकि अब इंजीनियर इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है इसको लेकर पुलिस ऑफिसर भी जांच पड़ताल कर रहे हैं देखना यह होगा इस पूरे मामले में पुलिस इंजीनियर की मौत के बाद उसे किस तरीके की न्याय दे पाती है।
