ब्रेकिंग
ईरान में प्रतापगढ़ के चीफ ऑफिसर सहित 16 भारतीय बंधक, जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र डेरवा में 18 जन. को आ रहे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया प्रतापगढ़: ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी के चीफ ऑफिसर, परिजनों ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से लगाई गुह... प्रतापगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने सबसे पहले मतदान किया। नकली सोने का लालच देकर ठगी करने अंतर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कई जिलों में फलाया था जाल  राष्ट्रभक्ति व निस्वार्थ भाव से देश के युवा करें कार्य- नरेंद्र ठाकुर प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज के स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, इलाके में सनसनी मारपीट में घायल युवक की इलाज दौरान हुई मौत,मृतक के भाई का आरोप स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है पोस्टमार... प्रतापगढ़: मिशन प्रबंधक पर अवैध वसूली के आरोप, कार्रवाई न होने पर समूह की दर्ज़नो महिलाओं ने खोला मोर...
Global भारत न्यूज़देश

संविधान की मूल भावना के साथ हुई छेड़छाड़ होनी चाहिए दुरुस्त – राजा भैया

राजा भैया का बयान बना राजनीतिक विश्लेषण और चर्चा का विषय, संविधान निर्माण करने वालो ने समाजवाद और धर्म निरपेक्षता जैसे शब्दों को नहीं किया था समावेश

संविधान की मूल भावना के साथ हुई छेड़छाड़ होनी चाहिए दुरुस्त – राजा भैया

राजा भैया का बयान बना राजनीतिक विश्लेषण और चर्चा का विषय, संविधान निर्माण करने वालो ने समाजवाद और धर्म निरपेक्षता जैसे शब्दों को नहीं किया था समावेश  !

 

ग्लोबल भारत डेस्क, राजा भैया ने इस बार जिस विषय को छुआ है उसकी तपिश आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है क्यों कि देश भर में इस विषय को लेकर चर्चा होगी जिसकी सुगबुगाहट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। संविधान के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ का विषय और उस भूल को सुधारने की बात कहके एक तरफ राजा भैया ने देश के बौद्धिक तबके की निगाह में आए हैं वहीं आज के परिप्रेक्ष्य में जब नेता गंभीर विषयों से बचने का प्रयास करते है राजा भैया का ये बयान उनके आत्मबल को दिखाता है। संविधान लिखने वालों ने जब समाजवाद और धर्म निरपेक्षता पर कुछ नहीं लिखा था तो संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करने वाले शब्दों को संविधान में शामिल करने का षडयंत्र क्यों हुआ। आज देश जानना चाहेगा कि आखिर संविधान में इन शब्दों को जोड़कर संविधान के मूल भावना के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया था। आज का युवा जानना चाहता है कि संशोधन करने वाले क्या संविधान निर्माण करने वालो से ज्यादा योग्य थे। बाबा साहब युग दृष्टा थे काश की उनकी बातों को तत्कालीन जिम्मेदार माने होते तो आज देश में उतनी विषमता न होती। अब समय आ गया है कि उसमें संशोधन किया जाना समय की मांग भी है और आवश्यकता भी। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक राजा भैया का ने एक टीवी चैनल के पॉड कास्ट में बेबाक अंदाज में कहा। राजा भैया ने प्रमाणित तर्क के साथ उस विषय पर बयान दिया है, जो किसी भी नेता के लिए कहना सामान्य बात नही है। राजा भैया ने कहा कि आखिर संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ करना क्या संविधान के साथ खिलवाड़ नहीं था और ऐसा करके जिस व्यवस्था का आगाज किया हुआ वह आज देश के लिए असंतुलन का विषय साबित हो रहा है। पॉड कास्ट को लाखों लोगों ने देखा और बेबाक बयानों की सराहना किया। जनसत्ता दल समर्थकों ने कुंडा में इस पॉड कास्ट को देखा और राजा भैया के बयानों की सराहना किया।

Vinod Mishra

सामाजिक सरोकारो पर सीधी पकड़ और बेबाक पत्रकारिता के लिए समर्पित...ग्लोबल भारत न्यूज़ संस्थान के लिए सेवा

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button