ब्रेकिंग
प्रयागराज : शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से दुःखी लाखों शिक्षक नहीं मनायेंगे शिक्षक दिवस। गुरुजनों का सम्मान ही हमें दिलाता है वैश्विक मान: आलोक पांडेय डीएम ने माँ बेल्हा देवी मन्दिर घाट का किया निरीक्षण, मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही: गोमांस गायब कर गौकशी के आरोपियों को छोड़ने वाले SHO सहि... प्रतापगढ़ में हाईवे पर अजगर, लोगों में मची अफरा-तफरी प्रसूता की मौत पर बवाल, एएनएम सेंटर पर हमला चीन अविश्वसनीय खतरनाक पड़ोसी- मोना राजनीतिक आका से पंगा पड़ा भारी कभी राजा का दुलारा था अब एक लाख का इनामियां अजगरा महोत्सव में गुंडागर्दी, व्यापारी से गुंडा टैक्स वसूली की कोशिश
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

सांगीपुर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के समीप कम्युनिटी हॉल में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी थे।

सांगीपुर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 16 मार्च।

सांगीपुर स्थित गांधी इण्टर कालेज के समीप कम्युनिटी हॉल में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी थे।

उन्होंने ने कहा कि रंगों की खुशियों का यह पर्व हमें समाज और देश को मजबूत बनाये रखने के लिए सामूहिक रूप से एकजुटता का अजेय संदेश दिया करता है।

उन्होनें कहा कि हमारा देश समूचे विश्व में अपनी एकता तथा सार्वभौमिक अखण्डता को सुरक्षित रखने में इसीलिए सफल और समर्थ है कि हम भारतवासी हर जरूरत पर एकजुट होकर तिरंगे का मान बढ़ाने में सदैव तत्पर रहा करते हैं।

उन्होनें कहा कि रामपुरखास से होली के पर्व पर भी राष्ट्रीय सदभावना और समरसता को ताकतवर बनाए रखने की देश व प्रदेश को प्रेरणा मिला करती है।

उन्होनें कार्यक्रम में मंगलकामनाओं में कहा कि विधायक मोना के प्रयास से क्षेत्र में लगातार सड़क संसाधन के क्षेत्र में मिल रही सौगात यहां के विकास की स्वर्णिम गाथा लिखेगी।

कार्यक्रम में प्रो0डॉ0 विजयश्री सोना विशिष्ट अतिथि रहीं। समारोह की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन रामबोध शुक्ल ने किया।

प्रारम्भ मे प्रधानाचार्य डॉ. अमिताभ शुक्ल ने स्वागत भाषण तथा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल यादव ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में लोकगायक परशुराम क्रोधी, जगन्नाथ यादव, अमर बेदर्दी व शिवलाल प्रेमी के फाग गीतों से समां बंधी।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, रोहित सिंह, दयाराम वर्मा, राजू मिश्र, पवन शुक्ला, रामकृपाल पासी, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, सुधाकर पाण्डेय, अम्बुज मिश्र, त्रिभु तिवारी, जि.पं.सदस्य अरविन्द सिंह, सुरेश सिंह लल्लन, रिंकू सिंह परिहार, अशोकधर द्विवेदी, आशुतोष मिश्र, गुडडू सिंह, शिवकुमार साहू, विकास मिश्र, महादेव प्रजापति, शिवबहादुर सिंह, पं. कैलाशपति मिश्र, अरविन्द मिश्र, आदि रहे। इसके पहले राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम में अपनी छोटी सुपुत्री डॉ0 विजयश्री सोना के साथ दर्शन पूजन किया। उन्होनें रेहुआ लालगंज, मंगापुर, ननौती में भी लोगों से मुलाकात कर होली की मंगलकामनाएं सौंपी।

इसके पहले प्रमोद तिवारी ने अपनी छोटी सुपुत्री डाॅ. विजयश्री सोना के साथ बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन किया।

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा को पुष्प अक्षत व अबीर गुलाल अर्पित कर लोक मंगल की कामना किया।

उन्होंने स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से बाबा से होली पर रामपुर खास में सतत विकास को मजबूत बनाये रखने का आशीर्वाद भी मांगा।

महंत मयंक भालगिरि व पं. वीरेन्द्रमणि तिवारी आदि ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को बाबा का महाप्रसाद प्रदान किया।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button