बरेली में सपा जिलाध्यक्ष पर हनी ट्रैप का आरोप, वीडियो वायरल
बरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप पर हनी ट्रैप का आरोप लगा है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में विरोधियों ने सपा नेता को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप महिला से मोबाइल फोन के जरिए वीडियो चैट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में महिला और सपा के जिलाध्यक्ष आपस में कुछ बात और इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब ढाई साल पुराना है। ढाई साल पहले वाट्सएप पर अचानक इस महिला की वीडियो कॉल आई थी और अपने आप ही उसने अश्लीलता शुरू कर दी। और ये भी आरोप लगाया है जिसके बाद उसके तरफ से कई बार मुझे धमकियां मिल रही थी और वह 50000 रुपये की मांग कर रही थी। मगर मैंने उसे कोई पैसा नहीं दिया तो उन्होंने अब ये वीडियो वायरल किया है। जिस पर अब मैं तहरीर दे रहा हूं ताकि उस पर आगे की कार्रवाई हो सकें। साथ ही इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मुझे बेवजह फसाया जा रहा है।