ब्रेकिंग
मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही: गोमांस गायब कर गौकशी के आरोपियों को छोड़ने वाले SHO सहि... प्रतापगढ़ में हाईवे पर अजगर, लोगों में मची अफरा-तफरी प्रसूता की मौत पर बवाल, एएनएम सेंटर पर हमला चीन अविश्वसनीय खतरनाक पड़ोसी- मोना राजनीतिक आका से पंगा पड़ा भारी कभी राजा का दुलारा था अब एक लाख का इनामियां अजगरा महोत्सव में गुंडागर्दी, व्यापारी से गुंडा टैक्स वसूली की कोशिश प्रतापगढ़ पुलिस और लुटेरों के बीच हुआ मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। प्रयागराज के विद्यालयों में पंच संकल्प दिलाया गया। बरघाट पुल बना लेकिन पहुंच मार्ग अधूरा – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार धरना-प्रदर्शन निषेधाज्ञा लागू होने पर भी राहुल गांधी का पुतला दहन अनुचित- डा० नीरज त्रिपाठी।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

ज्ञानेन्द्र अध्यक्ष व रवीन्द्र सिंह महामंत्री निर्वाचित,जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल सम्पन्न

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, रवि प्रताप सिंह, रमाकांत जायसवाल, संयुक्त मंत्री अबरार अहमद व शिवनायक सिंह, संदीप सिंह,कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह,

ज्ञानेन्द्र अध्यक्ष व रवीन्द्र सिंह महामंत्री निर्वाचित,जिला बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल सम्पन्न

प्रतापगढ़। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं सबसे पुराने अधिवक्ता संगठन जिला बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को जिला कचहरी में संपन्न हुआ। इस दौरान 350 में 334 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के बाद मतगणना शुरु हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर ज्ञानेंद्र सिंह 174 मत पाकर विजयी हुए। इसी तरह महामंत्री पद पर रवीन्द्र सिंह मंटू 226 मत प्राप्त कर विजयी हुए।

अन्य पदों पर निर्विरोध चुने जाने की वजह से पहले ही लोग पद प्राप्त कर चुके थे। मंगलवार को कुल 334 मत पडे़ जिसमें अध्यक्ष पद पर ज्ञानेन्द्र सिंह 174 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी शिवराम मिश्रा से 80 मतों से हराया। इस दौरान श्याम प्रताप सिंह को 34 मत, सुरेन्द्र प्रताप सिंह 31 मत, शिवराम मिश्रा को 94 मत, महामंत्री पद पर रवीन्द्र सिंह मंटू 226 मत प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने 153 वोटों से जीत दर्ज की। गुलाब सिंह को 35 मत, लल्लन सिंह को 73 मत मिले।

एल्डर कमेटी के अध्यक्ष जयनारायण सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, रवि प्रताप सिंह, रमाकांत जायसवाल, संयुक्त मंत्री अबरार अहमद व शिवनायक सिंह, संदीप सिंह,कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, कार्यकारिणी संजय कुमार खंडेलवाल व प्रशांत सिंह बंटी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के दौरान मो0 नसीम, ओमप्रकाश खंडेलवाल, रमेश बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह,चंद्रभान सिंह सोमवंशी आदि मौजूद रहे। चुनाव जीतने के बाद साथी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button