ब्रेकिंग
मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही: गोमांस गायब कर गौकशी के आरोपियों को छोड़ने वाले SHO सहि... प्रतापगढ़ में हाईवे पर अजगर, लोगों में मची अफरा-तफरी प्रसूता की मौत पर बवाल, एएनएम सेंटर पर हमला चीन अविश्वसनीय खतरनाक पड़ोसी- मोना राजनीतिक आका से पंगा पड़ा भारी कभी राजा का दुलारा था अब एक लाख का इनामियां अजगरा महोत्सव में गुंडागर्दी, व्यापारी से गुंडा टैक्स वसूली की कोशिश प्रतापगढ़ पुलिस और लुटेरों के बीच हुआ मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। प्रयागराज के विद्यालयों में पंच संकल्प दिलाया गया। बरघाट पुल बना लेकिन पहुंच मार्ग अधूरा – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार धरना-प्रदर्शन निषेधाज्ञा लागू होने पर भी राहुल गांधी का पुतला दहन अनुचित- डा० नीरज त्रिपाठी।
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

चीन अविश्वसनीय खतरनाक पड़ोसी- मोना

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पीएम मोदी की चीन यात्रा के मौके पर कहा है कि चीन एक अविश्वसनीय एवं खतरनाक पड़ोसी है।

चीन अविश्वसनीय खतरनाक पड़ोसी- मोना

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क
लालगंज प्रतापगढ़, 2 सितंबर।

क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पीएम मोदी की चीन यात्रा के मौके पर कहा है कि चीन एक अविश्वसनीय एवं खतरनाक पड़ोसी है।

सीएलपी नेता मोना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चीन यात्रा के दौरान अपने समकक्ष के सामने लददाख में शहीद हुए इक्कीस भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि के साथ यह मुददा गंभीरता से उठाने का साहस नहीं दिखला सके।

मंगलवार को लालगंज में मीडिया से बातचीत में विधायक मोना ने कहा कि चीन के द्वारा भारतीय बाजारों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि पीएम मोदी के स्वदेशी नारे के विपरीत चीन का देश में बढ़ता आयात अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंताजनक हालात बनाये है। उन्होने बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा को पूरी तरह से सफल भी करार दिया।

उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा के इशारे पर बिहार में मतदाता सूची से पैंसठ लाख लोगों के नाम हटाने की लड़ाई लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की मजबूती को लेकर शुरू की है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश भर में वोट चोरी के सहारे सत्ता पर काबिज रहने की बीजेपी की खतरनाक मंशा को पूरा नही होने देगी। वही उन्होने कहा कि एससीओ के संयुक्त घोषणा पत्र में चीनी परियोजना बीआरआई पर शेष अन्य आठ सदस्य देशों का समर्थन करना भी पीएम के चीनी दौरे को असहज बना गया है।

वहीं कैम्प कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत विधायक मोना ने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर तगड़े संघर्ष का आहवान किया है।

विधायक आराधना मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा किसानों को तकलीफ उठानी पड़ रही है। उन्होने कहा कि यूरिया खाद की आपूर्ति में सरकार के हर झूठे दावे की कलई पूरी तरह खुल गयी है।

उन्होने कहा कि धान की फसल बचाने के लिए किसान समितियों तक पर इस समय कालाबाजारी की असहनीय पीड़ा से गुजर रहा है।

उन्होने कहा कि नहरों में अभी तक टेल तक पानी पहुंचाने में भी सरकारी प्रबन्धन पूरी तरह असफल है। विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि बिजली आपूर्ति बेपटरी पर है और स्मार्ट मीटर के नाम पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना के नेतृत्व में यहां संचालित सुदृढ़ विकास की मजबूती में योगदान पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संयोजन ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने किया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। आभार प्रदर्शन प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने किया।

इसके पहले विधायक मोना ने खानापट्टी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननबी में उर्स के मौके पर अतीके मजार पर चादरपोशी की। यहां कार्यक्रम का संयोजन हजरत मौलाना रहमानी मियां ने किया।

उन्होने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन भी किया। वहीं अगई मोड़ पर विधायक आराधना मिश्रा मोना का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

सांगीपुर के कुम्भीडीहा तथा देवरी में भी विधायक मोना ने ग्रामीणों से मुलाकात की। दौरे में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू भी शामिल रहे। इस मौके पर श्रीराम वर्मा, रामचंद्र तिवारी, पप्पू तिवारी, रामू मिश्र, हृदय नारायण मिश्र, राजू पाण्डेय, दारा सिंह, अतुल शुक्ल, छोटेलाल सरोज, पन्नेलाल पाल, विद्या मिश्रा, पुष्पा सरोज, कल्पा वर्मा, किरन पटेल, प्रमोद सरोज, मो0 अख्तर, बालेन्द्र विश्वकर्मा, सुजीत कोरी, त्रिभु तिवारी, मुरलीधर तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, छोटे सिंह आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ इंडिया, नवभारत टाइम्स और यूएनआई के पत्रकार रहे हैं। आजकल 'ग्लोबल भारत' मासिक पत्रिका और न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button