कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों
कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी पर कांग्रेस नेता का वार, बोले- विकास केवल भाजपा विधायकों तक सीमित क्यों ?

कांग्रेस नेता ने योगी से पूछा सवाल विकास केवल चुनिंदा जगहों पर क्यों
कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी पर कांग्रेस नेता का वार, बोले- विकास केवल भाजपा विधायकों तक सीमित क्यों ?
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतापगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस नेता टीवी पैनलिस्ट संदीप त्रिपाठी ने कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कुंडा और बाबागंज क्षेत्र की अनदेखी की। कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या केवल इसलिए कि यहां भाजपा का विधायक नहीं है, इन क्षेत्रों को योजनाओं में बराबरी का हिस्सा नहीं मिल रहा?
त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने आंवला और फल पट्टी का जिक्र किया, जबकि यह योजनाएं पहले से चली आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कुंडा की फूल पट्टी, काला काकर की फल पट्टी और आंवले का पट्टीकरण लंबे समय से क्षेत्र की पहचान हैं, भाजपा सरकार ने कोई नई पहल नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि आठ वर्षों की सरकार में प्रतापगढ़ में एक भी नई नहर नहीं बनी।
पर्यटन के प्रमुख केंद्र कुंडा मानगढ़ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम और ज्वालादेवी धाम का उल्लेख न करने पर जताई नाराज़गी
बेरोजगारी पर हमला बोलते हुए त्रिपाठी ने कहा कि आज भी प्रतापगढ़ का युवा दिल्ली-मुंबई में मजदूरी करने को मजबूर है, लेकिन उनके रोजगार पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के भाषण और आरोप-प्रत्यारोप से आगे उनकी प्राथमिकता असली विकास पर कभी नहीं दिखी।