साइबर थाना पुलिस ने तिलक इण्टर कॉलेज में “डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” का आयोजन कर छात्रों को किया जागरूक

सोशल मीडिया पर अजनबियों से बचें,केवल विश्वसनीय वेबसाइटों का उपयोग करें— एसपी डॉ.अनिल कुमार ।
गौरव तिवारी जिला संवाददाता प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह साइबर थाना के नेतृत्व में निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने उनकी टीम द्वारा “तिलक इण्टर कॉलेज जनपद प्रतापगढ़” में “डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” का आयोजन किया गया ।
“डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” में अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रशिक्षित/ प्रेरित किया गया।साथ ही उपस्थित छात्र/ छात्राओं को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यशाला में साइबर अपराध, सुरक्षा उपायों और डेटा सुरक्षा पर निम्नलिखित जानकारी देकर जागरुक किया गया –
1. मजबूत पासवर्ड बनाएं- पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षर, संख्याएँ और विशेष चिन्हों का उपयोग करें ।
2. पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें-अपना पासवर्ड माता-पिता को छोड़कर किसी के साथ न बांटें ।
3. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें- अपने सोशल मीडिया और बैंकिंग अकाउंट की सुरक्षा के लिए 2FA चालू करें ।
4. सोशल मीडिया पर अजनबियों से बचें-* अज्ञात लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें ।
5. फिशिंग से सावधान रहें-* किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें, ये डेटा चोरी कर सकते हैं ।
6. साइबरबुलिंग की रिपोर्ट करें– ऑनलाइन धमकी, बदसलूकी या गलत व्यवहार होने पर माता-पिता, शिक्षक या साइबर सेल को सूचित करें ।
7. डिजिटल फ़ुटप्रिंट का ध्यान रखें-* इंटरनेट पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, वह स्थायी रूप से सेव हो सकता है ।
8. केवल विश्वसनीय वेबसाइटों का उपयोग करें-* ऑनलाइन शॉपिंग, डाउनलोडिंग या किसी भी जानकारी के लिए सुरक्षित वेबसाइटों पर जाएं ।
9. सुरक्षित ब्राउज़िंग करें-* HTTPS वाली वेबसाइटें अधिक सुरक्षित होती हैं ।
10. मुफ्त वाई-फाई से बचें-* पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील जानकारी न डालें ।
11. मोबाइल और लैपटॉप लॉक रखें-* अपने डिवाइस को हमेशा पासवर्ड या पिन से सुरक्षित रखें।
12. एप्लिकेशन डाउनलोड करने में सतर्क रहें-* सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर (Google Play, Apple Store) से ऐप डाउनलोड करें।
13. एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें-* अपने डिवाइस को वायरस और मैलवेयर से बचाने के लिए अच्छा एंटीवायरस इस्तेमाल करें ।
14. ऑनलाइन गेमिंग में सतर्कता बरतें-* अनजान लोगों के साथ चैट करने से बचें और अपने माता-पिता को ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों के बारे में बताये ।
15. नकली न्यूज़ और अफवाहों से बचें-* किसी भी खबर को आगे शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांचें।
16. साइबर अपराध की रिपोर्ट करें-* अगर आपको कोई ऑनलाइन धोखा या परेशानी हो, तो cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें ।
17. डिजिटल लत (Addiction) से बचें-* ऑनलाइन समय को सीमित करें और पढ़ाई, खेलकूद आदि के लिए संतुलन बनाए रखें ।
18. ओवरशेयरिंग से बचें-* अपना मोबाइल नंबर, पता, स्कूल का नाम और अन्य निजी जानकारी ऑनलाइन साझा न करें ।
19. डेटा का नियमित बैकअप लें-* महत्वपूर्ण फ़ाइलों और दस्तावेजों का बैकअप किसी सुरक्षित स्थान पर रखें।
20. जिम्मेदारी से इंटरनेट का उपयोग करें-* कोई भी गलत या गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों और दूसरों की गोपनीयता का सम्मान करें।