ब्रेकिंग
जच्चा बच्चा की मौत के मामले में जांच को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम भंवरी सराय में गैस रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिले प्रमोद तिवारी। कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सकरदहा मे युवाओं ने निकाला जन आक्रोश रैली फूंका नापाक पाकिस्तान का पुतला बरई कप का भव्य आयोजन शुरु हुयी प्रदेश स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता कब्जा न मिलने से परेशान दलितों को एलएलसी ने दिलाया न्याय प्रताप सदन जनसत्ता दल कार्यालय पर आतंकी हमले मारे गए मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि लोक निर्माण विभाग से संबंधित कार्य योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श हेतु बैठक सम्पन्न पट्टी पुलिस ने लूट,रंगदारी,धोखाधड़ी के शामिल तीन शातिर बदमाशों को लूट के 50,000 रुपये के साथ किया गय... जिला कारागार निरुद्ध तीन कैदियों ने उत्तीर्ण किया यूपी बोर्ड की परीक्षा, दो कैदी काट रहे हैं आजीवन क...
उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़

ईद हिन्दुस्तानी कौमी एकता के लिए मोहब्बत का बेमिसाल पैगाम- प्रमोद तिवारी

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ईद उल फितर के त्यौहार पर ईदगाहों तथा जलसों में पहुंचकर लोगों को स्वयं तथा इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मुबारकबाद सौंपी।

ईद हिन्दुस्तानी कौमी एकता के लिए मोहब्बत का बेमिसाल पैगाम- प्रमोद तिवारी

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

लालगंज प्रतापगढ़, 31 मार्च।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ईद उल फितर के त्यौहार पर ईदगाहों तथा जलसों में पहुंचकर लोगों को स्वयं तथा इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मुबारकबाद सौंपी।

सुबह से देर शाम तक रामपुरखास के विभिन्न गांवों व कस्बों में पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि ईद के त्यौहार में हम सभी एक साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मुल्क की हिफाजत तथा तरक्की व खूबसूरती के लिए एकजुटता का शानदार नजारा पेश किया करते हैं।

उन्होनें कहा कि ईद के दिन हिन्दुस्तानी तहजीब में सामूहिकता का जो रंग खिला करता है, उससे पूरी दुनिया में हमारी कौमी एकता को नई चमक मिला करती है। उन्होनें कहा कि खुशी और दुआ साझा करते हुए इस त्यौहार पर इंसानियत को मजबूती मिला करती है।

उन्होनें कहा कि रामपुरखास में आपसी भाईचारा की मजबूती क्षेत्र को तरक्की के साथ खुशहाली की ओर लगातार आगे बढ़ाए हुए है। उन्होनंे कहा कि ईद का सच्चा पैगाम यह है कि हम सभी मिलकर जरूरतमंद की मदद करते हुए उनके हक और इंसाफ के लिए संघर्ष को भी मजबूत बनायें।

उन्होनंे कहा कि ईद उल फितर सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकता के लिए देश के त्यौहारों में एक खास चमकीला रंग गाढ़ा किया करता है। खानापटटी में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने हर साल की तरह इस बार भी ईद की खुशी में बच्चों को अपनी तरफ से आइसक्रीम भी खिलवाई।

जश्न ए ईद पर ईदगाहों के समीप बने पाण्डालों व जलसों में मौलानाओं ने भी प्रमोद तिवारी को गुलाब के फूल तथा इत्र व खजूर भेंट किया।

वहीं इलाकाई गुलशन को सजा संवार कर बनाए रखने के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को शाल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज टाउन एरिया के अझारा तथा खालसा सादात में भी लोगों को ईद पर गले लगाकर मुबारकबाद दी।

सांगीपुर क्षेत्र के दीवानगंज, अठेहा, सेमरा, पिंजरी, मसनी, उमरार, कुम्भीआइमा, करीमनपुर, नसीरपुर, रेहुआ लालगंज, राहाटीकर व रामपुर इलाके में जलेशरगंज तथा रामपुर बावली में भी लोगों को खुशनुमा त्यौहार पर गले लगाा।

इस मौके पर हजरत मौलाना रहमानी मियां, शाही इमाम मो. ईसा, हैदर खान, सभासद शेरू खां, मो0 मोकीम खां, डा. वकील अहमद, वसीम खां, जियाउल, जाहिद, आसिफ खां, निसार अहमद, मो. असलम, जर्रार खां, नन्हें खां, आसिफ सिददीकी, एबादुर्रहमान, महमूद आलम, प्रमुख इं. अमित सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, डॉ. अमिताभ शुक्ल, छोटेलाल सरोज, धर्मपाल गौतम, पप्पू तिवारी, दीपक मिश्र, बृजेश द्विवेदी, दृगपाल यादव, शिवकुमार साहू, रामकृपाल पासी, त्रिभु तिवारी, इरफान, इम्तियाज अहमद आदि रहे।

DrShakti KumarPandey

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर और टाइम्स ग्रुप के पत्रकार रहे हैं, जो आजकल 'ग्लोबल भारत न्यूज' से जुड़कर राज्य संवाददाता के रूप में लेखन कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button